|
बग़दाद और मूसल में हमले, 19 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में एक बार फिर हिंसा में तेज़ी देखी जा रही है. राजधानी बग़दाद और मूसल में हुए विभिन्न हमलों में 19 लोग मारे गए हैं. बग़दाद के एक बाज़ार में हुए हमले में तीन कारों में सवार बंदूकधारियों ने गोलीबारी की जिसमें कम से कम छह लोग मारे गए. मारे गए लोग हमले के समय बाज़ार से गुज़र रहे थे. माना जा रहा है कि बंदूकधारी हमले के बाद फ़रार हो गए. एएफ़पी एजेंसी के मुताबिक इब्न नफ़ीस अस्पताल के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि वहाँ छह शव आए हैं. रविवार को ही बग़दाद के कड़ी सुरक्षा वाले ग्रीन ज़ोन में लगातार 10-12 रॉकेट दागे गए. इस इलाक़े में इराक़ी सरकार का मुख्यालय है और साथ ही अमरीकी और ब्रितानी दूतावास भी. जैसे ही रॉकेट दागे गए अमरीकी सार्वजनिक प्रसारण प्रणाली के माध्यम से लोगों को निर्देश दिए गए कि वे खिड़कियों से दूर रहें और कहीं छिपने की कोशिश करें. बीबीसी संवाददाता के मुताबिक इस हमले में किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है. मूसल में हमले उधर मूसल शहर में स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे एक ज़बरदस्त धमाका हुआ जिसमें 13 इराक़ी सैनिकों की मौत हो गई. विस्फोटकों से भरे एक एक टैंकर को सेना के अड्डे में उड़ा दिया गया. पिछले कुछ महीनों से मूसल में चरमपंथी गतिविधियाँ तेज़ हो गई थी और इराक़ी और अमरीकी सैनिक यहाँ बड़ा अभियान चलाए हुए थे. अमरीकी कमांडरों का कहना है कि मूसल शहरी इराक़ में अल क़ायदा का आख़िरी गढ़ है. इस साल जनवरी में इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी मलिकी ने यहाँ एक बड़े अभियान की घोषणा की थी. एएफ़पी के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सैन्य अड्डे के आस-पास के इलाक़े की सेना ने नाकेबंदी कर दी है. वहाँ सेना के विमानों और हेलीकॉप्टरों को भी उड़ते हुए देखा गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अरब नागरिक अल क़ायदा के ख़िलाफ़'19 मार्च, 2008 | पहला पन्ना करबला में आत्मघाती हमले में 40 मरे17 मार्च, 2008 | पहला पन्ना इराक़ में जर्जर नागरिक सुविधाएँ17 मार्च, 2008 | पहला पन्ना मध्यपूर्व में अमरीकी कमांडर का इस्तीफ़ा12 मार्च, 2008 | पहला पन्ना इराक़ में पाँच अमरीकी सैनिकों की मौत10 मार्च, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||