BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 19 मार्च, 2008 को 19:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'अरब नागरिक अल क़ायदा के ख़िलाफ़'
राष्ट्रपति जॉर्ज बुश
जॉर्ज बुश ने इराक़ पर हमले को एक बार फिर सही ठहराया है
इराक़ पर अमरीकी हमले की पाँचवीं बरसी पर राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि वहाँ पहली बार बड़ी संख्या में अरब नागरिक अलक़ायदा के ख़िलाफ़ खड़े हो रहे हैं.

उन्होंने कहा है कि इराक़ ऐसी पहली जगह बन गया है जहाँ अल-क़ायदा को खदेड़ने के लिए अरब नागरिकों ने अमरीकियों के साथ हाथ मिलाया है.

राष्ट्रपति बुश ने इराक़ में पिछले साल सैनिकों की संख्या बढ़ाने के फ़ैसले ने इराक़ में जीत के द्वार खोल दिए हैं.

अमरीकी रक्षाविभाग के मुख्यालय पेंटागन में दिए गए अपने भाषण में जॉर्ज बुश ने इराक़ पर हमले को सही फ़ैसला ठहराते हुए कहा, "सद्दाम हुसैन को सत्ता से हटाने का फ़ैसला सही था."

उल्लेखनीय है कि पाँच साल पहले, यानी 2003 में 20 मार्च को अमरीका ने इराक़ पर हमला शुरु किया था.

बीबीसी के उत्तरी अमरीका संवाददाता का कहना है कि जॉर्ज बुश का भाषण राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल डेमोक्रेटिक पार्टी के दोनों उम्मीदवारों के लिए सीधी चुनौती है जो चाहते हैं कि इराक़ से अमरीकी सेना को तेज़ी से हटा लिया जाए.

डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों में से एक बराक़ ओबामा ने आरोप लगाया है कि बुश प्रशासन यह कहने में विफल रहा है कि इराक़ युद्ध के बाद अमरीका ज़्यादा सुरक्षित हुआ है.

नए सहयोगी

अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा है कि इराक़ में इस्लामी चरमपंथियों से लड़ने के कारण अमरीका पर संभावित हमलों को रोकने में सफलता मिली है.

इराक़ में हमला
इराक़ में चरमपंथी हमले रुक नहीं रहे हैं

उन्होंने कहा, "जो लोग बग़दाद की सड़कों पर निर्दोष लोगों को मार रहे हैं वो लोग अमरीकी शहरों में निर्दोष लोगों को मारना चाहते हैं."

उनका कहना था कि इन दुश्मनों को यदि इराक़ में पराजित कर दिया जाए तो संभावना है कि अमरीका में उनका सामना नहीं करना होगा.

उन्होंने अलक़ायदा को हराने के लिए सुन्नी नागरिकों के साथ शुरु किए गए कार्यों का ज़िक्र करते हुए कहा कि अमरीका ने मुख्यधारा के अरब नागरिकों और चरमपंथियों के बीच एक विभाजन रेखा खींचने में सफलता पाई है.

उन्होंने कहा, "इराक़ में बड़ी संख्या में अरब नागरिक ओसामा बिन लादेन के ख़िलाफ़ सामने आ रहे हैं और इसके महत्व को नकारा नहीं जा सकता."

विरोध प्रदर्शन

जिस समय राष्ट्रपति बुश भाषण दे रहे थे पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे 32 लोगों को गिरफ़्तार किया है.

विरोध कर रहे लोग इस तथ्य की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे थे कि जनता के टैक्स का पैसा युद्ध में झोंका जा रहा है.

वॉर रेसीस्टर्स लीग के फ़्रीडा बेरिगन ने कहा, "हम अपने आपको उस रास्ते पर खड़ा करना चाहते हैं जिससे पैसा युद्ध के लिए, दूसरे देशों पर कब्ज़े के लिए और बमों के लिए जाता है."

अमरीका के कई शहरों में इराक़ युद्ध की पाँचवीं बरसी पर युद्ध-विरोधी प्रदर्शनों की योजना बनाई गई है, जिसमें न्यूय़ॉर्क, मियामी, शिकागो, लॉस एजेंल्स और सैन फ़्रांसिस्को शामिल है.

इराक़ के बदतर हालातइराक़ के बदतर हालात
रेडक्रॉस की रिपोर्ट बताती है कि इराक़ में मानवीय हालात ख़राब होते जा रहे हैं.
इराक़ मौत का सिलसिला जारी
इराक़ में पिछले तीन साल की हिंसा में एक लाख 51 हज़ार लोगों की मौत हुई है.
ओसामा'विद्रोही गुट एकजुट हों'
'ओसामा' का एक ऑडियो टेप प्रसारित हुआ है जिसमें इराक़ स्थिति का ज़िक्र है.
इससे जुड़ी ख़बरें
इराक़ के अच्छे विकास की उम्मीद
17 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना
अमरीकी सेना पर विश्वास नहीं
19 मार्च, 2007 | पहला पन्ना
ज़मीनी हमला भी शुरू
20 मार्च, 2003 | पहला पन्ना
व्यापक अभियान की शुरूआत: बुश
20 मार्च, 2003 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>