|
बुश नई इराक़ रणनीति की घोषणा को तैयार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति बुश इराक़ में अमरीका की भूमिका पर अपनी नई रणनीति की घोषणा करनेवाले हैं. राष्ट्रपति बुश नई इराक़ नीति के तहत वहाँ लगभग 21 हज़ार 500 और सैनिक भेजने की घोषणा कर सकते हैं. लेकिन अमरीकी संसद के दोनों सदनों में बहुमत रखनेवाली विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ने साफ़ कर दिया है कि वह इराक़ में 'लड़ाई तेज़ करने की किसी भी योजना' का विरोध करेगी. बुश प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति बुश बग़दाद में 17 हज़ार 500 अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की घोषणा कर सकते हैं. इसके अलावा चार हज़ार और सैनिकों को अन्य प्रांतों में तैनात किया जाएगा. ये तैनाती आगामी कुछ महीनों में कर दी जाएगी. ग़ौरतलब है कि इस समय इराक़ में अमरीका के एक लाख 32 हज़ार सैनिक तैनात हैं. व्हाइट हाउस के सलाहकार डैन बार्टलेट ने बीबीसी को बताया कि नई रणनीति का उद्देश्य जातीय हिंसा के चक्र को तोड़ना है और इराक़ी नेतृत्व को आगे लाना है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि राष्ट्रपति बुश इराक़ के सभी 18 प्रांतों की सुरक्षा की ज़िम्मेवारी इराक़ी लोगों को सौंपने की घोषणा कर सकते हैं. इसके अलावा वो एक करोड़ डॉलर की अतिरिक्त आर्थिक सहायता का भी ऐलान कर सकते हैं. चेतावनी दूसरी ओर हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की अध्यक्ष और वरिष्ठ डेमोक्रेटिक नेता नैन्सी पेलोसी ने कहा है कि इराक़ में सैनिक बढ़ाने के किसी भी फ़ैसले पर संसद में मतविभाजन कराया जाएगा. डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ सीनेटर एडवार्ड केनेडी का कहना है कि सैनिकों की संख्या बढ़ाना 'भारी भूल' होगी.
इससे पहले रीड और नैन्सी पेलोसी ने बुश को लिखे पत्र में कहा था कि इराक़ में और सैनिक भेजने से सेना में तनाव बढ़ेगा और इससे कोई रणनीतिक लाभ भी नहीं मिलने वाला है. और सैनिक भेजने के बजाए इन नेताओं ने राष्ट्रपति बुश से इराक़ में अभी तैनात अमरीकी सैनिकों को चरणबद्ध तरीके से वापस बुलाने की माँग की है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि डेमोक्रेटिक पार्टी इस पर अपना सांकेतिक विरोध जताने के लिए मतविभाजन करा सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें हर आठ में से एक इराक़ी विस्थापित09 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में सैनिक बढ़ाने को लेकर चेतावनी07 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ पर राष्ट्रपति बुश की घोषणा जल्द08 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ आरोप ख़त्म08 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना सद्दाम की फाँसी के तरीक़े से चिंतित बुश05 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना प्रधानमंत्री पद छोड़ना चाहता हूँ: मलिकी03 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना सद्दाम की फाँसी टलते-टलते बची थी02 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में सैनिक बढ़ाने की घोषणा करेंगे बुश02 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||