|
सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ आरोप ख़त्म | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की अदालत ने कुर्दों के नरसंहार के मामले में सद्दाम हुसैन पर लगे आरोपों को वापस ले लिया है. 30 दिसंबर को दुजैल नरसंहार के मामले में सद्दाम हुसैन को फाँसी दे दी गई थी. कुर्दों के नरसंहार के मामले में 21 दिसंबर को फिर से सुनवाई शुरू हुई थी. लेकिन अब सद्दाम हुसैन के बिना ही मुक़दमा आगे बढ़ेगा. इस मामले में छह अन्य अभियुक्तों के ख़िलाफ़ युद्ध अपराध का मामला चल रहा है. मामला 1980 के दशक का है, जब कुर्दों के ख़िलाफ़ अभियान चलाया गया था और क़रीब एक लाख कुर्द मारे गए थे. सद्दाम हुसैन को कुर्दों के नरसंहार मामले में फ़ैसला आने से पहले ही फाँसी दिए जाने को लेकर कुर्दों में निराशा थी क्योंकि वे चाहते थे कि इस मामले में भी फ़ैसला आ जाए तब उन्हें सज़ा हो. इस मामले में छह अन्य अभियुक्तों में सद्दाम हुसैन के चचेरे भाई अली हसन अल माजिद भी हैं, जिन्हें केमिकल अली के नाम से भी जाना जाता है. बचाव आरोप है कि उन्होंने कुर्दों के ख़िलाफ़ रसायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया था और इसी कारण उन्हें केमिकल अली का भी नाम दिया गया था. बचाव पक्ष का कहना है कि कुर्दों के ख़िलाफ़ कार्रवाई वैधानिक थी, क्योंकि ईरान-इराक़ युद्ध के समय उन्होंने बग़ावत की थी, जिसे कुचलना ज़रूरी था. बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि सद्दाम हुसैन को फाँसी दिए जाने के बाद इस मुक़दमे पर भी अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नज़र होगी क्योंकि सद्दाम मामले में इराक़ी न्याय व्यवस्था की काफ़ी सद्दाम हुसैन को फाँसी पर लटकाए जाने के समय उन पर ताने कसे जा रहे थे, जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी निंदा की गई. संयुक्त राष्ट्र के नए महासचिव बान की-मून ने तो अपील भी की है कि दुजैल नरसंहार मामले में दो अन्य अभियुक्तों की फाँसी पर रोक लगे लेकिन इराक़ी सरकार ने स्पष्ट किया है कि इसी सप्ताह इन दोनों को फाँसी हो जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें संयुक्त राष्ट्र ने फाँसी रोकने की अपील की07 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में सैनिक बढ़ाने को लेकर चेतावनी07 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना सद्दाम के सहयोगियों को फाँसी इसी सप्ताह07 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना फाँसी के आलोचकों को चेतावनी06 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना बग़दाद में '30 चरमपंथी मारे गए'06 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना सद्दाम की फाँसी के तरीक़े से चिंतित बुश05 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'फाँसी नहीं टाली जाएगी'04 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना प्रधानमंत्री पद छोड़ना चाहता हूँ: मलिकी03 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||