|
इराक़ में सैनिक बढ़ाने को लेकर चेतावनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव्स की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने राष्ट्रपति बुश को चेतावनी दी है कि यदि वो इराक़ में अमरीकी सैनिकों की संख्या बढ़ाना चाहते हैं तो उन्हें अमरीकी कांग्रेस को इसको न्यायोचित ठहराना होगा. ग़ौरतलब है कि हाल में रिपब्लिकन पार्टी का अमरीकी कांग्रेस में बहुमत समाप्त हो गया है और अब यह विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के हाथों में है. नैन्सी पेलोसी ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि अब तक रिपब्लिकन पार्टी ने राष्ट्रपति बुश को खुली छूट दे रखी थी. उल्लेखनीय है कि अगले कुछ दिनों में राष्ट्रपति बुश इराक़ में स्थायित्व स्थापित करने के उद्देश्य से नई रणनीति की घोषणा करनेवाले हैं. सैनिक बढ़ाने की ख़बरें ख़बरों के अनुसार राष्ट्रपति बुश 20 हज़ार और अमरीकी सैनिक वहाँ भेजना चाहते हैं. इराक़ में पहले से ही एक लाख 40 हज़ार अमरीकी सैनिक पहले ही तैनात हैं. इसके पहले डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने राष्ट्रपति जॉर्ज बुश से इराक़ में और सैनिक नहीं भेजने की अपील की थी. संसद के ऊपरी सदन सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता हैरी रीड और निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेज़ेंटेटिव्स की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने बुश को लिखे पत्र में कहा था कि इराक़ में और सैनिक भेजने से सेना में तनाव बढ़ेगा और इससे कोई रणनीतिक लाभ भी नहीं मिलने वाला है. इन नेताओं ने राष्ट्रपति बुश से इराक़ में तैनात अमरीकी सैनिकों को चरणबद्ध तरीके से वापस बुलाने की माँग की थी. जानकारों का कहना है कि डेमोक्रेटिक पार्टी ने काफी आक्रामक रुख अख़्तियार किया है और इससे राष्ट्रपति बुश की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दूसरी ओर बुश के नजदीकी सलाहकारों का कहना है कि इराक़ में तेज़ हुई हिंसा पर काबू पाने के लिए और सैनिक भेजना ज़रूरी हो गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें सद्दाम के सहयोगियों को फाँसी इसी सप्ताह07 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र ने फाँसी रोकने की अपील की07 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना सद्दाम की फाँसी के तरीक़े से चिंतित बुश05 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'ब्लेयर भी मानते हैं जो हुआ ग़लत हुआ'07 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना प्रधानमंत्री पद छोड़ना चाहता हूँ: मलिकी03 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना सद्दाम की फाँसी टलते-टलते बची थी02 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में सैनिक बढ़ाने की घोषणा करेंगे बुश02 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना फाँसी के दौरान मौजूद एक गार्ड गिरफ़्तार03 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||