|
बग़दाद में '30 चरमपंथी मारे गए' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ी सेना ने दावा किया है कि उन्होंने राजधानी बग़दाद में अपने ताज़ा अभियान में कम से कम 30 संदिग्ध चमपंथियों को मार दिया है. इराक़ी टीवी के हवाले से बताया गया है कि सेना ने इन संदिग्ध चरमपंथियों को मारने में तो कामयाबी हासिल की ही, साथ ही आठ संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. गिरफ्तार हुए इन संदिग्ध लोगों में से पाँच सुडान के नागरिक हैं. इराक़ी सेना के इस अभियान को राजधानी में सरकार की ओर से एक नए सुरक्षा अभियान की शुरुआत के तौर पर भी देखा जा रहा है. अभियान को इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी के उस वक्तव्य के बाद अंजाम दिया गया जिसमें उन्होंने कहा था कि शिया और सुन्नी समुदाय के बीच के संघर्ष को रोकने के लिए सरकार कठोर क़दम उठाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को न्याय और क़ानून व्यवस्था के दायरे से निकलकर काम करने पर माफ़ नहीं किया जाएगा. सरकार इस बात की परवाह नहीं करेगी कि वो व्यक्ति किस समुदाय का है या राजनीतिक विचारधारा से सरोकार रखता है. इससे पहले राजधानी बग़दाद में एक जगह से इराक़ी पुलिस ने कम से कम 27 लोगों के शव बरामद किए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये शव उन लोगों के हो सकते हैं जो कि शिया-सुन्नी संघर्ष में मारे गए हैं. उधर बग़दाद में हुए बम हमलों में कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की भी ख़बर है. | इससे जुड़ी ख़बरें फाँसी की आलोचना करने वाले देशों को चेतावनी06 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना डेमोक्रैटिक पार्टी ने बुश पर दबाव बढ़ाया06 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना सद्दाम की फाँसी के तरीक़े से चिंतित बुश05 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना फाँसी के दौरान मौजूद एक गार्ड गिरफ़्तार03 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में मौत का आँकड़ा रिकॉर्ड स्तर पर02 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'तीन हज़ार अमरीकी सैनिक मारे गए हैं'01 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'मैंने इराक़ के दुश्मनों को ख़त्म किया'30 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||