BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 06 जनवरी, 2007 को 22:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बग़दाद में '30 चरमपंथी मारे गए'
इराक़ी सैनिक
प्रधानमंत्री ने विद्रोहियों से कड़ाई से निपटने की बात कही है
इराक़ी सेना ने दावा किया है कि उन्होंने राजधानी बग़दाद में अपने ताज़ा अभियान में कम से कम 30 संदिग्ध चमपंथियों को मार दिया है.

इराक़ी टीवी के हवाले से बताया गया है कि सेना ने इन संदिग्ध चरमपंथियों को मारने में तो कामयाबी हासिल की ही, साथ ही आठ संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

गिरफ्तार हुए इन संदिग्ध लोगों में से पाँच सुडान के नागरिक हैं.

इराक़ी सेना के इस अभियान को राजधानी में सरकार की ओर से एक नए सुरक्षा अभियान की शुरुआत के तौर पर भी देखा जा रहा है.

अभियान को इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी के उस वक्तव्य के बाद अंजाम दिया गया जिसमें उन्होंने कहा था कि शिया और सुन्नी समुदाय के बीच के संघर्ष को रोकने के लिए सरकार कठोर क़दम उठाएगी.

उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को न्याय और क़ानून व्यवस्था के दायरे से निकलकर काम करने पर माफ़ नहीं किया जाएगा. सरकार इस बात की परवाह नहीं करेगी कि वो व्यक्ति किस समुदाय का है या राजनीतिक विचारधारा से सरोकार रखता है.

इससे पहले राजधानी बग़दाद में एक जगह से इराक़ी पुलिस ने कम से कम 27 लोगों के शव बरामद किए हैं.

अनुमान लगाया जा रहा है कि ये शव उन लोगों के हो सकते हैं जो कि शिया-सुन्नी संघर्ष में मारे गए हैं.

उधर बग़दाद में हुए बम हमलों में कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की भी ख़बर है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>