|
डेमोक्रैटिक पार्टी ने बुश पर दबाव बढ़ाया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी संसद में चुन कर आए डेमोक्रैटिक पार्टी के नेताओं ने राष्ट्रपति जॉर्ज बुश से इराक़ में और सैनिक नहीं भेजने की अपील की है. अमरीकी संसद के दोनों सदनों में बहुमत में आ चुकी डेमोक्रैटिक पार्टी के नेताओं की ये माँग अगले हफ़्ते घोषित होने वाली नई इराक़ नीति के ख़िलाफ़ जाती है. संसद के ऊपरी सदन सीनेट में डेमोक्रैटिक पार्टी के नेता हैरी रीड और निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने बुश को लिखे पत्र में कहा है कि इराक़ में और सैनिक भेजने से सेना में तनाव बढ़ेगा और इससे कोई रणनीतिक लाभ भी नहीं मिलने वाला है. और सैनिक भेजने के बजाए इन नेताओं ने राष्ट्रपति बुश से इराक़ में अभी तैनात अमरीकी सैनिकों को चरणबद्ध तरीके से वापस बुलाने की माँग की है. बुश प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि बुश नई नीति के तहत 20 हज़ार और अमरीकी सैनिकों को इराक़ भेजने की घोषणा कर सकते हैं. राजनीतिक उठापटक वाशिंगटन स्थित बीबीसी संवाददाता जस्टिन वेब का कहना है कि डेमोक्रैटिक पार्टी ने काफी आक्रामक रुख अख़्तियार किया है और इसस अमरीकी राजनीति गरमा सकती है. बुश के नजदीकी सलाहकारों का कहना है कि इराक़ में तेज़ हुई हिंसा पर काबू पाने के लिए और सैनिक भेजना ज़रूरी हो गया है. इस बीच अमरीकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स ने इराक़ में अमरीकी सैन्य कमान में परिवर्तन की पुष्टि की है. इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान के लिए गठित केंद्रीय कमान की ज़िम्मेदारी एडमिरल विलियम फॉलन संभालेंगे. इराक़ी अभियान के प्रमुख जनरल जॉर्ज केसी को हटा दिया गया है. लेफ़्टिनेंट जनरल डेविड पेट्रॉस उनकी जगह लेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें सद्दाम की फाँसी के तरीक़े से चिंतित बुश05 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना प्रधानमंत्री पद छोड़ना चाहता हूँ: मलिकी03 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना सद्दाम की फाँसी टलते-टलते बची थी02 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में सैनिक बढ़ाने की घोषणा करेंगे बुश02 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना फाँसी के दौरान मौजूद एक गार्ड गिरफ़्तार03 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||