BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 30 मार्च, 2008 को 01:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सद्र ने मेहदी आर्मी को वापस बुलाया
मेहदी आर्मी के लड़ाके
पिछले कई दिनों से इराक़ के शिया बहुल इलाक़े सद्र शहर में भारी संघर्ष चल रहा था
इराक़ से मिल रही ख़बरों के मुताबिक शिया मौलवी मुक़तदा अल सद्र ने बसरा समेत दूसरे शहरों से अपने लडाक़ों को हटने के लिए कहा है ताकि सैनिकों के साथ झड़पें रोकी जा सकें.

मुक़तदा अल सद्र ने एक बयान में कहा कि उनका गुट चाहता है कि इराक़ी लोग ख़ून खराबा बंद करें और इराक़ में स्थायित्व बनाए रखें.

पिछले पाँच दिनों से मेहदी आर्मी के लड़ाकों और इराक़ी सुरक्षाबलों के बीच झड़पें चल रही हैं. दक्षिणी इराक़ में ही कम से कम 350 लोग मारे जा चुके हैं और बग़दाद में 157 लोगों की मौत हो चुकी है.

बग़दाद में कर्फ़्यू

उधर इराक़ के केंद्रीय और दक्षिण हिस्से में सुरक्षा स्थिति बिगड़ गई है जिसको देखते हुए प्रशासन ने बग़दाद में कर्फ़्यू अनिश्चितकालीन के लिए बढ़ा दिया है.

ये कर्फ़्यू गुरुवार को बग़दाद और अन्य इलाक़ों में सुरक्षाबलों और शिया लड़ाकों के बीच संघर्ष के बाद लगाया गया था.

इराक़ी सैनिकों और युवा मौलवी मुक्तदा अल सद्र की मेंहदी आर्मी के सदस्यों के बीच वहाँ हिंसक झड़पें होती आई हैं.

इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने मेहदी आर्मी को अलक़ायदा से भी ख़तरनाक बताया था. जबकि मेहदी आर्मी ने पहले कहा था कि वो हथियार उसी इराक़ी सरकार के सामने डालेंगे जो इराक़ से अमरीका का कब्ज़ा ख़त्म करने को तैयार हो.

हालत गंभीर

इस बीच, इराक़ में संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष प्रतिनिधि स्टीफ़ान डी मिस्तूरा ने बीबीसी को बताया है कि बसरा की स्थिति को लेकर वो बहुत चिंतित हैं ख़ासतौर पर पीने के पानी और दवाइयों को लेकर.

 मानवीय दृष्टि से बसरा में पानी की हमें बहुत चिंता है. अस्पतालों को लेकर भी हमें बहुत चिंता है
स्टीफ़ान डी मिस्तूरा, संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि

उनका कहना था,'' मानवीय दृष्टि से बसरा में पानी की हमें बहुत चिंता है. वहाँ पानी बहुत खारा है इसीलिए लोगों को बोतलबंद पानी पीना पड़ता है. हम लगभग चार करोड़ क्लोरीन की गोलियों और पानी के टैंकरों के साथ तैयार हैं. अस्पतालों को लेकर भी हमें बहुत चिंता है.''

इस बीच, ब्रिटेन की सेना ने पहली बार माना है कि बसरा में इराक़ी सेना की मदद के लिए उसकी आर्टिलरी ने गोले दाग़े हैं.

अब तक अरब पत्रकार बोलते रहे हैं कि ब्रिटेन के सैनिक भी इस अभियान में इराक़ी सेना की मदद कर रहे हैं लेकिन ब्रिटेन की सेना ने शनिवार पहली बार कहा है कि उसके सैनिकों ने इस अभियान में मदद की है.

इराक़ी प्रधानमंत्री ने जबसे मेहदी आर्मी के ख़िलाफ़ सैन्य अभियान छेड़ा है, मध्य और दक्षिणी बग़दाद में सुरक्षा की स्थिति नाज़ुक रही है.

इराक़ के बदतर हालातइराक़ के बदतर हालात
रेडक्रॉस की रिपोर्ट बताती है कि इराक़ में मानवीय हालात ख़राब होते जा रहे हैं.
इराक़ मौत का सिलसिला जारी
इराक़ में पिछले तीन साल की हिंसा में एक लाख 51 हज़ार लोगों की मौत हुई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
हथियार डालने की समयसीमा बढ़ी
28 मार्च, 2008 | पहला पन्ना
इराक़: कुल 4000 अमरीकी सैनिक मरे
24 मार्च, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>