|
बग़दाद में कर्फ़्यू में ढील नहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में दिन-रात का अनिश्चितकालीन कर्फ़्यू जारी रहेगा. इससे पहले शिया मौलवी मुक़तदा सद्र ने हथियार डालने की अपील ठुकरा दी. इराक़ के कट्टरपंथी शिया मौलवी मुक़तदा सद्र ने इराक़ी सरकार की उस अपील को ठुकरा दिया है जिसमें उनकी महदी सेना से हथियार डालने को कहा गया था. सद्र के बसरा स्थित वरिष्ठ अधिकारी हरेथ अल इथारी ने बीबीसी को बताया कि हथियार उसी इराक़ी सरकार को सौंपे जाएँगे जो अमरीकी क़ब्जा खत्म करने का इरादा रखती हो. सुरक्षा बल इराक़ के दक्षिणी शहर बसरा और दूसरे शिया बहूल इलाकों में नियंत्रण पाने के लिए विद्रोहियों से संघर्ष कर रहे हैं. इराक़ में मंगलवार से हिंसात्मक घटनाओं में कम से कम 200 लोग मारे गए हैं. हवाई हमले अमरीकी लड़ाकू विमानों ने बसरा में कई स्थानों पर हवाई हमले किए हैं. अमरीकी सेना का कहना है कि ये चरमपंथी ठिकाने हैं. बसरा में शुक्रवार की रात हुए एक हवाई हमले में कम से कम सात लोग मारे गए हैं. इराक़ी सूत्रों का कहना है कि मारे गए सभी व्यक्ति आम नागरिक हैं, लेकिन अमरीका की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने बसरा में संघर्ष कर रहे शिया विद्रोहियों से हथियार डालने की अपील की थी. पहले उन्होंने शनिवार तक की समयसीमा तय की थी, लेकिन बाद में इसे 10 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया था. समयसीमा बसरा में शिया विद्रोहियों के लिए समयसीमा बढ़ाए जाने के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक बयान जारी किया गया है. बयान में कहा गया है, "जिनके पास हथियार हैं, वे सुरक्षा ठिकानों पर जमा करा दें. इसके लिए उन्हें पैसे मिलेंगे. ये प्रक्रिया 28 मार्च से आठ अप्रैल तक चलेगी." समयसीमा बढ़ाए जाने का कोई कारण नहीं बताया गया है. इससे पहले प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने कहा था कि जब तक ज़रूरी हुआ विद्रोहियों के ख़िलाफ़ लड़ाई जारी रहेगी. गुरुवार को इराक़ी टेलीविज़न पर दिए अपने संबोधन में नूरी अल मलिकी ने कहा था, "हमने इस लड़ाई के लिए अपना मन बना लिया है और हम इसे आख़िर तक जारी रखेंगे. इस मामले में पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता." बसरा में चल रही कार्रवाई का निरीक्षण ख़ुद प्रधानमंत्री कर रहे हैं. इस कार्रवाई में 30 हज़ार सैनिक और पुलिसकर्मी शामिल हैं, जो शिया नेता मुक्तदा अल सद्र की महदी सेना से लड़ रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें हथियार डालने की समयसीमा बढ़ी28 मार्च, 2008 | पहला पन्ना इराक़ में हिंसा जारी, बग़दाद में कर्फ़्यू27 मार्च, 2008 | पहला पन्ना इराक़ के शिया इलाक़ों में हिंसा फैली26 मार्च, 2008 | पहला पन्ना शिया कट्टरपंथियों को 72 घंटे की मोहलत26 मार्च, 2008 | पहला पन्ना इराक़ में बसरा में भीषण संघर्ष शुरू 25 मार्च, 2008 | पहला पन्ना बसरा में भीषण संघर्ष जारी, 30 की मौत25 मार्च, 2008 | पहला पन्ना 'ग्रीन ज़ोन पर हमले में ईरान का हाथ'24 मार्च, 2008 | पहला पन्ना बग़दाद और मूसल में हमले, 19 की मौत23 मार्च, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||