|
इराक़ में बसरा में भीषण संघर्ष शुरू | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के दक्षिणी शहर बसरा में इराक़ी सुरक्षा बलों और मेहदी आर्मी के सदस्यों के बीच भारी संघर्ष शुरू हो गया है. मेहदी आर्मी इराक़ के बहुसंख्यक शिया मुसलमानों की सेना है जो नज़फ़ और देश के अन्य शिया बहुल इलाक़ों की सुरक्षा करने का दावा करती है. चरमपंथी शिया नेता मुक़्तदा अल सदर मेहदी आर्मी के सर्वोच्च कमांडर हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ बसरा में धमाकों की आवाज़ सुनी गई और धुएँ की लपटें देखी गई है. उल्लेखनीय है कि ब्रितानी सेनाओं ने पिछले वर्ष दिसंबर में बसरा की सुरक्षा की जिम्मेदारी इराक़ को सौंप दी थी. शहर के अस्पताल के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि कई घायल लोगों को अस्पताल में दाख़िल कराया गया है. इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी सोमवार को बसरा के दौरे पर गए थे. अपने इस दौर पर मलिकी ने कहा था कि उनकी सरकार ने सुरक्षा, क़ानून और स्थायित्व को फिर से शहर में बहाल करने का फ़ैसला किया है. उधर मेहदी आर्मी ने सोमवार को चेतावनी दी की यदि उनके सदस्यों को किसी सुरक्षा बंदोबस्त के मद्देनज़र निशाना बनाया गया तो वे जवाबी कार्रवाई करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में हिंसा का दिन, 50 की मौत23 मार्च, 2008 | पहला पन्ना बसरा से ब्रितानी सैनिकों की वापसी03 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'अमरीकी फ़ौजें एक साल में इराक़ से हटें'07 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'हिजाब पहनें, श्रृंगार ना करें, वरना...'15 नवंबर, 2007 | पहला पन्ना इराक़: कुल 4000 अमरीकी सैनिक मरे24 मार्च, 2008 | पहला पन्ना इराक़ बम धमाकों में 250 लोगों की मौत15 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||