BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 03 सितंबर, 2007 को 01:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बसरा से ब्रितानी सैनिकों की वापसी
बसरा में ब्रिटिश सैनिक (फ़ाइल फ़ोटो)
इराक़ के दक्षिण में ब्रितानी सैनिक तैनात हैं
बीबीसी को मिली जानकारी के अनुसार ब्रिटेन ने इराक़ के बसरा शहर से अपने सैनिकों को हटाने का काम लगभग पूरा कर लिया है. वहाँ 550 सैनिक तैनात थे.

वहाँ मौजूद पाँच सौ सैनिक अब शहर से निकल कर हवाई अड्डे पर बने मुख्य ठिकाने पर चले जाएँगे जहाँ पाँच हज़ार ब्रिटिश सैनिक पहले से ही मौजूद हैं.

इसे प्रतीकात्मक क़दम के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि इसके पूरा होने के बाद इराक़ के किसी भी शहर में ब्रिटिश फ़ौज की मौजूदगी नहीं रहेगी.

पिछले एक साल में ब्रितानी सेना ने दक्षिणी इराक़ के तीन प्रांतों का नियंत्रण इराक़ी सुरक्षा बलों को सौंपा है और काफ़ी समय से अटकलें हैं कि बसरा भी अगले कुछ महीनों में औपचारिक तौर पर इराक़ी सुरक्षा बलों के हवाले कर दिया जाएगा.

अब जबकि ब्रितानी फ़ौज बसरा शहर से निकल रही है, इन अटकलों को और बल मिलेगा.

बसरा में इराक़ी सूत्रों ने बीबीसी को बताया है कि वहाँ की सुरक्षा स्थिति ब्रितानी फ़ौज के रहते भी अच्छी नहीं थी. लेकिन अब हालात बिगड़ सकते हैं क्योंकि आपस में लड़ रहे शियाओं के गुट शहर पर नियंत्रण की कोशिश करेंगे.

निगरानी की भूमिका

ब्रितानी अधिकारियों का कहना है कि अब उनके सैनिक निगरानी की भूमिका निभाएँगे, इराक़ी सुरक्षा बलों को प्रशिक्षण देंगे और ज़रूरत पड़ने पर ही ख़ुद बाहर निकलेंगे.

इराक़ में ब्रितानी प्रधानमंत्री
ब्रितानी अधिकारियों का कहना है कि उनके सैनिक अब निगरानी की भूमिका निभाएँगे

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ब्रितानी सरकार इसे एक कामयाबी के तौर पर दिखाने की कोशिश करेगी. लेकिन आलोचक सहमत नहीं होंगे और कहेंगे कि बसरा में कुछ नहीं बदला है और वो अब भी एक ख़तरनाक जगह है.

लेकिन अमरीका चाहेगा कि ब्रितानी सैनिक ज्यादा से ज्यादा समय तक इराक़ में बने रहें.

अमरीका में उन इराक़ी सुरक्षा बलों को लेकर भी चिंता है जिन्हें सब कुछ सौंप कर ब्रितानी सेना इराक़ से धीरे धीरे निकल रही है.

अमरीकी सरकार के एक सलाहकार के मुताबिक़ इराक़ी सुरक्षा बलों में अमरीका विरोधी विद्रोही और कबायली लड़ाकों की भरमार है.

ब्रिटेन इस बात से इनकार कर अमरीका से वादा कर रहा है कि वो काम पूरा होने से पहले इराक़ नहीं छोड़ेगा.

लेकिन इस बात में अब कोई शक नहीं कि इराक़ में अमरीका और ब्रिटेन के हित अब अलग अलग रास्तों पर चल पड़े हैं और अब लगता नहीं है कि ब्रिटेन वहाँ से सैनिकों को हटाने के लिए अमरीकी सैनिकों का इंतज़ार करेगा.

इराक़ी लोगहर तीसरा इराक़ी बेहाल
इराक़ में एक तिहाई आबादी को 'तत्काल सहायता' की आवश्यकता है.
ख़ून'ख़ून का दरिया'
इराक़ की दजला नदी ख़ूनी दरिया का शक्ल लेती जा रही है.
'इराक़ बिखराव के कगार पर'इराक़ बिखराव की ओर
इराक़ बिखराव और व्यवस्था की नाकामी के कगार पर पहुँचा नज़र आने लगा है.
इससे जुड़ी ख़बरें
अमरीका की इराक़ नीति की आलोचना
02 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>