|
सुरक्षा परिषद में इराक़ पर प्रस्ताव पारित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है जिसके मुताबिक संयुक्त राष्ट्र को इराक़ में अपनी भूमिका बढ़ानी होगी. सुरक्षा परिषद में पारित इस प्रस्ताव में कहा गया है कि आने वाले समय में संयुक्त राष्ट्र को इराक़ में एक बड़ी भूमिका निभानी होगी. प्रस्ताव के मुताबिक आने वाले दिनों में संयुक्त राष्ट्र इराक़ में समुदायों के बीच छिड़े विवाद का हल निकालने और सीमा विवाद निपटाने की दिशा में अपनी मदद और मध्यस्थता देगा. जहाँ एक ओर अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इस प्रस्ताव के लिए मतदान का समर्थन किया है वहीं संयुक्त राष्ट्र में नियुक्त इराक़ के राजदूत ने कहा है कि उनके देश को संयुक्त राष्ट्र की ओऱ से मदद की ज़रूरत होगी. उन्होंने कहा कि इराक़ के सामने ऐसी कई चुनौतियाँ हैं जिनसे संयुक्त राष्ट्र की मदद के बिना नहीं निपटा जा सकता है. हालांकि दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र की कर्मचारी युनियन ने इराक़ में संयुक्त राष्ट्र की ओर से और कर्मचारी भेजे जाने का विरोध किया है. ग़ौरतलब है कि वर्ष 2003 में बग़दाद स्थिति संयुक्त राष्ट्र कार्यालयों पर हमले हुए थे जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र के कई दल इराक़ से वापस आ गए थे. बग़दाद में संयुक्त राष्ट्र कर्मचारियों को निशाना बनाकर किए गए हमलों में संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ प्रतिनिधियों समेत कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें जलवायु परिवर्तन पर बुश की पहल03 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना इराक़ी शरणार्थियों को सहायता की गुहार26 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना इराक़ी शरणार्थियों को पनाह देगा अमरीका15 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||