BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 26 जुलाई, 2007 को 16:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ी शरणार्थियों को सहायता की गुहार
इराक़ी शरणार्थी
जॉर्डन और सीरिया में सबसे ज़्यादा शरणार्थी हैं
जॉर्डन में हुए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में इराक़ी शरणार्थियों के मुद्दे पर चिंता जताई गई है और अंतरराष्ट्रीय सहायता की गुहार लगाई गई है.

इराक़ी विदेश उप मंत्री मोहम्मद हमूद ने बताया कि पड़ोसी देशों में क़रीब दो अरब इराक़ी शरणार्थी रह रहे हैं. हज़ारों की संख्या में इराक़ी शरणार्थियों को अपने यहाँ रखने वाले इन देशों ने अपना बोझ कम करने के लिए सहायता की अपील की है.

इराक़ी मंत्री ने कहा कि इन शरणार्थियों के दस्तावेज़ रखने, उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने और शिक्षा की व्यवस्था करने के लिए सहायता की आवश्यकता है.

सम्मेलन में शामिल जॉर्डन के प्रतिनिधियों ने सुरक्षा का मामला भी उठाया. उन्होंने कहा कि शरणार्थी के रूप में आने वाले लोगों की पृष्ठभूमि की जाँच होनी चाहिए.

जॉर्डन के साथ-साथ सीरिया भी इराक़ी शरणार्थियों की समस्या से जूझ रहा है. इस सम्मेलन में मिस्र, अरब लीग, संयुक्त राष्ट्र और संयुक्त राष्ट्र राहत संगठनों के प्रतिनिधि भी हिस्सा ले रहे हैं.

संयुक्त राष्ट्र का आकलन है कि हर महीने क़रीब 50 हज़ार इराक़ी अपना देश छोड़ कर जा रहे हैं. इनमें से ज़्यादातर जॉर्डन और सीरिया में शरण ले रहे हैं.

ख़तरा

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों के पलायन के कारण क्षेत्रीय स्थिरता पर ख़तरा पैदा हो गया है.

 हमें अपने मानवीय कर्तव्यों के तहत ये देखना चाहिए कि समस्या की गंभीरता क्या है और यह स्वीकार करना चाहिए कि वास्तव में यह एक मानवीय संकट है

एजेंसी का कहना है कि 1948 के बाद से ये मध्य पूर्व की सबसे बड़ी समस्या बन गई है. वर्ष 1948 में इसराइल के गठन के बाद हज़ारों फ़लस्तीनी इलाक़ा छोड़कर चले गए थे.

सम्मेलन को संबोधित करते हुए इराक़ी विदेश मंत्रालय के महासचिव मोहम्मद हज हमौद ने कहा, "हमें अपने मानवीय कर्तव्यों के तहत ये देखना चाहिए कि समस्या की गंभीरता क्या है और यह स्वीकार करना चाहिए कि वास्तव में यह एक मानवीय संकट है."

उन्होंने यह भी कहा कि इराक़ी शरणार्थियों को रोकने के लिए पड़ोसी देश अब कड़े नियम लगा रहे हैं इस कारण सीमा पर इन लोगों के साथ दुर्व्यवहार भी हो रहा है.

अपील

ऐसे भी कई मामले सामने आए हैं जब एक परिवार के कुछ लोग तो दूसरे देश में चले गए, लेकिन बाक़ी सदस्य इराक़ में ही हैं. ऐसी सी हैं जॉर्डन में रहने वाली नजला अब्दा करीम सालेह.

 हमारा घर बर्बाद हो गया. हम बर्बाद हो गए. मेरी बेटी मारी गई, मेरा बेटा मर गया. मेरे परिवार की रक्षा करो
नजला अब्दा करीम सालेह, इराक़ी शरणार्थी

वे अपने बेटे और बेटी के साथ इराक़ छोड़कर आ गईं. उनकी एक बेटी जातीय हिंसा में मारी गई. बीबीसी से बातचीत में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से सहायता की अपील की और कहा कि उनके पोते-पोतियों को भी अम्मान लाया जाए.

रोते हुए उन्होंने बीबीसी से कहा, "हमारा घर बर्बाद हो गया. हम बर्बाद हो गए. मेरी बेटी मारी गई, मेरा बेटा मर गया. मेरे परिवार की रक्षा करो."

शरणार्थियों की समस्या पर बुलाए गए सम्मेलन में जॉर्डन और सीरिया यह भरोसा चाहते थे कि या तो इराक़ी शरणार्थी अपने देश लौट जाएँ या फिर उन्हें कहीं और बसाया जाए.

जॉर्डन और सीरिया के अलावा मिस्र और लेबनान में भी हज़ारों शरणार्थी रह रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने इन शरणार्थियों के लिए वार्षिक सहायता दोगुनी करने की अपील की है.

एक इराक़ी बच्चाइराक़ी बच्चे...
यूनीसेफ़ ने अपील की है कि इराक़ी बच्चे त्रासदी के कगार पर पहुँच गए हैं.
'इराक़ बिखराव के कगार पर'इराक़ बिखराव की ओर
इराक़ बिखराव और व्यवस्था की नाकामी के कगार पर पहुँचा नज़र आने लगा है.
शदा हासुनइराक़ी ने जीता टैलेंट शो
इराक़ की गायिका शदा अरब देशों का टीवी टैलेंट शो जीतने में सफल हुई हैं.
जॉर्ज बुशइराक़ का असर
पिछले चार वर्ष में इराक़ नें अमरीकी राजनीति को सबसे अधिक प्रभावित किया है.
सद्दाम हुसैन की मूर्तिइराक़ः चार साल बाद
इराक़ में सद्दाम के तख़्ता पलट को चार साल होने पर बीबीसी की विशेष प्रस्तुति.
इराक़पंचवर्षीय योजना
इराक़ में आर्थिक पुनर्गठन की पंचवर्षीय योजना की घोषणा की गई है.
इराक़ी लोगइराक़ में हालात बदतर
एक रिपोर्ट के मुताबिक इराक़ी लोगों के जीवनस्तर में और गिरवट आई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
जश्न मातम में बदला, 50 की मौत
25 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना
वार्ता के बाद फिर आरोपों का दौर
24 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना
ख़ूनी नदी की शक्ल ले रही है दजला
17 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना
इराक़ में हमले, 85 लोगों की मौत
16 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>