|
'इराक़ में राजनीतिक प्रगति सीमित' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने कहा है कि इराक़ में अमरीकी सैनिकों की संख्या बढ़ाने के बाद राजनीतिक और सैन्य प्रगति सीमित ही हुई है. लेकिन उन्होंने इराक़ से सैनिकों की वापसी की माँग को खारिज कर दिया है. इराक़ पर बहुप्रतीक्षित अंतरिम रिपोर्ट संसद में पेश करते हुए राष्ट्रपति बुश ने ज़ोर देकर कहा कि सुरक्षा के कई लक्ष्य हासिल कर लिए गए हैं. इराक़ पर इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी अल-मलिकी की एक सलाहकार ने कहा है कि राजनीतिक मतभेद उनके देश का अंदरुनी मामला है. उनकी सलाहकार मरियम अल-रायस का कहना था कि अमरीका की चिंता सही हो सकती है लेकिन इस समय सुरक्षा व्यवस्था दूरुस्त करना प्राथमिकता में है. सीमित प्रगति अंतरिम रिपोर्ट को संसद की प्रतिनिधिसभा के सामने पेश करते हुए राष्ट्रपति बुश ने कहा है कि सैनिकों की संख्या बढ़ाने के बाद इराक़ में राजनीतिक प्रगति सीमित ही रही है. लेकिन उन्होंने कहा है कि सैन्य मोर्चे कई लक्ष्य हासिल कर लिए गए हैं, मसलन वहाँ जातीय हिंसा में कमी आई है.
रिपोर्ट पेश करते हुए राष्ट्रपति बुश ने कहा है कि सितंबर के मध्य में जब वे इराक़ पर अपनी अंतिम रिपोर्ट पेश करेंगे तो वे कुछ कहने की बेहतर स्थिति में होंगे. हालांकि अंतरिम रिपोर्ट से साफ़ हो गया है कि अमरीका संसद ने इराक़ी सरकार के सामने जो लक्ष्य रखे थे, उनमें से कम ही पूरे हुए हैं. वाशिंगटन स्थित बीबीसी संवाददाता के मुताबिक़ ऐसे समय में जब इराक़ में लड़ाई का विरोध बढ़ता जा रहा है, तब अंतरिम रिपोर्ट से जॉर्ज बुश को कुछ समय तो ज़रुर मिल जाएगा. उल्लेखनीय है कि इस साल जनवरी में इराक़ में अतिरिक्त अमरीकी सैनिक तैनात किए गए थे. उसके बाद से अमरीकी नीति का यह पहला आकलन है. अभी स्पष्ट नहीं है कि इस रिपोर्ट के आने के बाद सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी में इराक़ मुद्दे पर चल रहा मतभेद कम हो पाएगा या नहीं. अमरीकी संसद बुश प्रशासन पर ये दबाव बढ़ा रही है कि वह अपनी इराक़ नीति में बदलाव करे. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ युद्ध के लिए नए बजट को मंज़ूरी24 मई, 2007 | पहला पन्ना बुश ने सैन्य वापसी विधेयक वीटो किया01 मई, 2007 | पहला पन्ना बुश की इराक़ नीति की आलोचना27 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना बुश ने इराक़ पर धैर्य रखने की सलाह दी19 मार्च, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||