|
बुश ने सैन्य वापसी विधेयक वीटो किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कॉंग्रेस से पारित उस विधेयक को वीटो कर दिया है जिसमें इराक़ युद्ध के लिए धन की मंज़ूरी को सैन्य वापसी से जोड़ा गया है. बुश ने टेलीविज़न पर जारी संक्षिप्त बयान में ख़ुद इसकी जानकारी दी और इराक़ नीति का बचाव किया. बुश ने कहा कि राष्ट्रपति होने के नाते वो सशस्त्र सेनाओं के कमांडर है और उन्हें सेना के बारे में फ़ैसला करने का पूरा अधिकार है. उन्होंने आगाह किया कि अमरीका अलक़ायदा जैसे चरमपंथी संगठनों का निशाना बना हुआ है और इन मंसूबो को नाकाम करना होगा. बुश ने कहा, "अलक़ायदा इराक़ को अपना सुरक्षित ठिकाना बनाना चाहता है लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. हम वहाँ तैनात अपनी सेना को सभी ज़रूरी उपकरण और मशीनरी देंगे." बुश का कहना था कि इस तरह के विधेयक से सैनिक अभियान के लिए ज़रूरी धन इकठ्ठा करने में दिक्कतें आती हैं और ये पैसा किसी दूसरे मद से लेना पड़ता है. उन्होंने कहा," इससे हमारे सैनिकों के परिवारवालों के मन में अनिश्चितता का माहौल बनता है. इसका हमें ध्यान रखना होगा." विधेयक अमरीकी राष्ट्रपति ने स्वीकार किया कि इराक़ को लेकर ख़ुद अमरीका में विचार बँटे हुए हैं लेकिन वे दोनों दलों के साथ बातचीत कर इसे दूर करने की कोशिश करेंगे. अमरीकी संसद यानी कॉंग्रेस ने इस विधेयक को पारित कर दिया है. डेमोक्रैटिक पार्टी की नेता और निचले सदन या हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने इस पर दस्तख़त कर दिया जिसके बाद इसे बुश के पास भेजा गया था. इस विधेयक में इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में जारी सैनिक अभियानों के लिए 124 अरब डॉलर अतिरिक्त राशि को मंज़ूरी दी गई है बशर्ते इराक़ से इस साल अक्तूबर से अमरीकी सैनिकों की वापसी शुरू हो जाए. दूसरी ओर बुश का कहना है कि सैनिकों की वापसी की समयसीमा तय करना दुश्मनों के सामने हथियार डालने के समान है. | इससे जुड़ी ख़बरें चरमपंथी हमलों में बढ़ोतरी: अमरीका01 मई, 2007 | पहला पन्ना ईरान-अमरीका के बीच चर्चा संभव29 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना करबला में विस्फोट, 55 की मौत28 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना 'शीर्ष अल-क़ायदा नेता' को पकड़ने का दावा27 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना सीनेट के फ़ैसले से नाराज़ इराक़ सरकार27 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना बुश की इराक़ नीति की आलोचना27 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना इराक़ से सैनिक वापसी पर प्रस्ताव पारित26 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में हालात बेहद ख़राब:रिपोर्ट25 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||