BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 01 मई, 2007 को 22:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बुश ने सैन्य वापसी विधेयक वीटो किया
अमरीकी सेना
विधेयक में अक्तूबर से इराक़ से सेना वापसी शुरू करने की बात कही गई है
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कॉंग्रेस से पारित उस विधेयक को वीटो कर दिया है जिसमें इराक़ युद्ध के लिए धन की मंज़ूरी को सैन्य वापसी से जोड़ा गया है.

बुश ने टेलीविज़न पर जारी संक्षिप्त बयान में ख़ुद इसकी जानकारी दी और इराक़ नीति का बचाव किया.

बुश ने कहा कि राष्ट्रपति होने के नाते वो सशस्त्र सेनाओं के कमांडर है और उन्हें सेना के बारे में फ़ैसला करने का पूरा अधिकार है.

उन्होंने आगाह किया कि अमरीका अलक़ायदा जैसे चरमपंथी संगठनों का निशाना बना हुआ है और इन मंसूबो को नाकाम करना होगा.

 अलक़ायदा इराक़ को अपना सुरक्षित ठिकाना बनाना चाहता है लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. हम वहाँ तैनात अपनी सेना को सभी ज़रूरी उपकरण और मशीनरी देंगे
जॉर्ज बुश

बुश ने कहा, "अलक़ायदा इराक़ को अपना सुरक्षित ठिकाना बनाना चाहता है लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. हम वहाँ तैनात अपनी सेना को सभी ज़रूरी उपकरण और मशीनरी देंगे."

बुश का कहना था कि इस तरह के विधेयक से सैनिक अभियान के लिए ज़रूरी धन इकठ्ठा करने में दिक्कतें आती हैं और ये पैसा किसी दूसरे मद से लेना पड़ता है.

उन्होंने कहा," इससे हमारे सैनिकों के परिवारवालों के मन में अनिश्चितता का माहौल बनता है. इसका हमें ध्यान रखना होगा."

विधेयक

अमरीकी राष्ट्रपति ने स्वीकार किया कि इराक़ को लेकर ख़ुद अमरीका में विचार बँटे हुए हैं लेकिन वे दोनों दलों के साथ बातचीत कर इसे दूर करने की कोशिश करेंगे.

अमरीकी संसद यानी कॉंग्रेस ने इस विधेयक को पारित कर दिया है. डेमोक्रैटिक पार्टी की नेता और निचले सदन या हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने इस पर दस्तख़त कर दिया जिसके बाद इसे बुश के पास भेजा गया था.

इस विधेयक में इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में जारी सैनिक अभियानों के लिए 124 अरब डॉलर अतिरिक्त राशि को मंज़ूरी दी गई है बशर्ते इराक़ से इस साल अक्तूबर से अमरीकी सैनिकों की वापसी शुरू हो जाए.

दूसरी ओर बुश का कहना है कि सैनिकों की वापसी की समयसीमा तय करना दुश्मनों के सामने हथियार डालने के समान है.

इससे जुड़ी ख़बरें
ईरान-अमरीका के बीच चर्चा संभव
29 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना
करबला में विस्फोट, 55 की मौत
28 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना
बुश की इराक़ नीति की आलोचना
27 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>