|
'शीर्ष अल-क़ायदा नेता' को पकड़ने का दावा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेना के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने अल क़ायदा के एक शीर्ष व्यक्ति को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि इस संदिग्ध व्यक्ति को तब गिरफ़्तार किया गया जब वो अपने देश इराक़ जाने की कोशिश कर रहा था. सेना के अधिकारियों ने बताया कि इस अब्दल-हादी अल इराक़ी नाम के व्यक्ति को इसी सप्ताह क्यूबा स्थित ग्वांतानामो जेल भेज दिया गया है. हालाँकि इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि इस व्यक्ति को कहाँ से गिरफ़्तार किया गया है. यह भी गोपनीय ही बना हुआ है कि इस संदिग्ध व्यक्ति को कब पकड़ा गया. अमरीका के मुताबिक़ अब्दल हादी पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ को जान से मारने की कोशिश की थी. इसके अलावा उस पर पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के कई चरमपंथी संगठनों से संबंध होने का आरोप भी है. अब्दल हादी पर अफ़ग़ानिस्तान में सैन्य अभियान में शामिल अमरीकी सैनिकों पर हमले करने का आरोप भी लगाया गया है. बताया जा रहा है कि हादी को अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए ने पकड़ा था जिसे बाद में ग्वांतानामो जेल भेजने के लिए पेंटागन के हवाले कर दिया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अल क़ायदा के पाकिस्तान में अड्डे हैं'12 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'पाकिस्तान बना अल क़ायदा का मुख्यालय'12 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना अल-क़ायदा चाहता है अमरीका बात करे20 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में 'अल क़ायदा चरमपंथी' मारे गए08 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'बढ़ रहा है अल क़ायदा से ख़तरा'10 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना बुश झूठे और विफल - ज़वाहिरी30 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||