|
इराक़ में हमले, 85 लोगों की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के उत्तरी शहर किरकुक में हुए बम हमलों में कम से कम 85 लोगों की मौत हो गई है और 180 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. कुछ समय के अंतराल पर किरकुक में अलग-अलग स्थानों पर तीन बड़े बम धमाके हुए. पुलिस का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. हमलावरों ने कुर्दों की एक राजनीतिक पार्टी पीयूके यानी द पेट्रिऑटिक यूनियन ऑफ़ कुर्दिस्तान के कार्यालय और एक बाज़ार को निशाना बनाया. किरकुक को लेकर अरब इराक़ी और कुर्दों के बीच विवाद चलता आया है. पीयूके पार्टी के कार्यालय पर हुए हमले के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक बड़ा विस्फोट हुआ जिससे कई मीटर गहरा गड्ढा हो गया. हमला धमाके में 20 से ज़्यादा कारें नष्ट हो गईं, दो इमारतें ढह गईं और कई दुकानों को नुकसान पहुँचा है. कई लोगों की लाशें सड़क पर पड़ी पाई गईं. पीयूके इराक़ी राष्ट्रपति जलाल तालबानी की पार्टी है. किरकुक में ही हुए दूसरे हमले में एक बाज़ार के पास बस स्टेशन पर विस्फोट किया गया. उधर राजाधानी बग़दाद में हुए विभिन्न हमलों में सोमवार को कम से कम नौ लोग मारे गए. एक सड़क बम हमले में गश्त लगा रहे पाँच सैनिक मारे गए और नौ लोग घायल हो गए. पिछले कुछ समय से किरकुक में कार बम हमलों में काफ़ी तेज़ी आई है. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ से सेना बुलाने का प्रस्ताव पारित13 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ में राजनीतिक प्रगति सीमित'12 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना मलिकी ने की मलावरों की आलोचना 08 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ में हिज़्बुल्ला का उपयोग हो रहा है'02 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||