|
'इराक़ में हिज़्बुल्ला का उपयोग हो रहा है' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अमरीकी सेना ने ईरान पर आरोप लगाया है कि वो लेबनान के चरमपंथियों की मदद से इराक़ में विद्रोहियों को प्रशिक्षित कर रहा है. सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर केविन ने बताया कि ये जानकारी हिज़्बुल्ला के एक वरिष्ठ कमांडर अली मूसा से मिली है जिन्हें इराक़ में हाल ही में पकड़ा गया था. ब्रिगेडियर केविन ने कहा है कि अली मूसा ने क़ुदस के साथ काम करने की बात भी मानी. क़ुदस ईरान के रिवॉल्युशनरी गॉर्ड्स से जुड़ा हुआ संगठन है. अमरीकी सेना के प्रवक्ता के मुताबिक अली मूसा क़ुदस और एक शिया गुट के बीच संपर्क का काम करते हैं और इसी गुट ने करबला में हमला किया था. इस गुट का नेतृत्व क़ायस अल ख़ज़्ज़ाली करते हैं जो शिया नेता मुक़तदा सद्र के पूर्व प्रवक्ता हैं. ईरानी अधिकारी हमेशा से इनकार करते आएँ हैं कि इराक़ में अमरीका और ब्रिटेन के ख़िलाफ़ गतिविधियों में ईरान शामिल रहा है. लेकिन ब्रिगेडियर केविन के मुताबिक जनवरी में करबला में एक सरकारी परिसर में हुए हमले के बारे में क़ुदस संगठन को पता था. हालांकि ईरान का कहना है कि अमरीका समर्थित इराक़ी सरकार का वो समर्थन करता है. 'हमले की पूर्व जानकारी' अमरीकी सेना के प्रवक्ता का कहना है कि क़ुदस और लेबनान का हिज़्बुल्ला संगठन तेहरान के पास संयुक्त शिविर चला रहे हैं जहाँ इराक़ में लड़ने के लिए चरमपंथियों को प्रशिक्षण दिया जाता है. संवाददाताओं का कहना है कि ये आरोप अमरीका के उस अभियान का हिस्सा है जिसके तहत वो इराक़ में हिंसा को ईरान से जोड़ रहा है. अमरीकी कमांडर लंबे समय से इराक़ में चरमपंथियों को वित्तीय मदद देने का आरोप लगाते रहे हैं लेकिन ये पहली बार है जब उन्होंने ईरान पर ये आरोप लगाया है कि करबला में हमले के बारे में उसे पहले से ही पता था. करबला में हुए उस हमले में पाँच अमरीकी मारे गए थे. इस हमले में बंदूकधारी अमरीकी सुरक्षा टीम के तौर पर सरकारी इमारत में घुस गए थे. हिज़्बुल्ला ने कहा है कि अमरीकी सेना के दावे पर वो तब तक टिप्पणी नहीं करेगा जब तक वो पुष्टि नहीं कर लेता कि अली मूसा गुट के सदस्य हैं या नहीं. | इससे जुड़ी ख़बरें मलिकी ने अमरीकी छापे की निंदा की30 जून, 2007 | पहला पन्ना बग़दाद में सैन्य कार्रवाई, 26 मारे गए30 जून, 2007 | पहला पन्ना हमलों में सुन्नी नेताओं समेत 30 की मौत25 जून, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ की रणनीति के लिए अहम समय'24 मई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||