|
बग़दाद में सैन्य कार्रवाई, 26 मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेना का कहना है कि उसने राजधानी बग़दाद के शिया बहुल सद्र सिटी इलाक़े में छापे मारे हैं जिनमें 26 चरमपंथी मारे गए हैं. सेना के अनुसार चार वाहनों को निशाना बनाया गया. शनिवार तड़के मारे गए इन छापों के दौरान 17 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. अमरीकी सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "माना जाता है कि इन संदिग्ध आतंकवादियों के ईरानी आतंकवादी तंत्र के साथ क़रीबी संबंध थे." लेकिन समाचार एजेंसी एपी का कहना है कि इराक़ी अस्पताल के अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि आठ लोग मारे गए हैं और मृतक आम नागरिक थे जो अपने घरों में थे. उधर रॉएटर्स समाचार एजेंसी के अनुसार नागरिकों का कहना था कि अमरीकी लड़ाकू हेलिकॉप्टरों ने घनी आबादी वाले इलाक़े में मिसाइलें दागीं. 'ईरान से हथियार, प्रशिक्षण' अमरीकी सेना के ताज़ा छापे उस सैन्य अभियान का हिस्सा थे जो काफ़ी समय से बग़दाद के सद्र सिटी में स्थित चरमपंथियों के ख़िलाफ़ जारी है. अमरीका आरोप लगाता आया है कि ये चरमपंथी ईरान से हथियारों की तस्करी करते हैं और इराक़ी लड़ाकों को वहाँ प्रशिक्षण के लिए भी भेजते हैं. पिछले कुछ हफ़्तों में अमरीका के नेतृत्व वाली सेनाओं ने बग़दाद के आसपास विद्रोहियों के कई तथाकथित ठिकानों को निशाना बनाया है जिन्हें सेना अल-क़ायदा से संबंधित बताती है. बग़दाद से बीबीसी संवाददाता एंड्रयू नॉर्थ का कहना है कि अमरीकी सैन्य कमांडर मानते हैं कि इन इलाक़ों में वे कार बम बनाए जाते हैं जिनसे राजधानी में धमाके किए जाते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में अल क़ायदा के ख़िलाफ़ अभियान19 जून, 2007 | पहला पन्ना तेरह इराक़ी खिलाड़ियों की लाश मिली16 जून, 2007 | पहला पन्ना प्राचीन अल-अस्करी मज़ार में विस्फोट13 जून, 2007 | पहला पन्ना कार बम धमाके में 20 लोगों की मौत28 मई, 2007 | पहला पन्ना इराक़ युद्ध के लिए नए बजट को मंज़ूरी24 मई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||