|
कार बम धमाके में 20 लोगों की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में हुए एक कार बम धमाके में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं और 46 अन्य घायल हुए हैं. पुलिस के अनुसार धमाका सिनक ज़िले में हुआ. सिनक ज़िला दजला नदी के पूर्वी तट पर स्थित है. घायलों में दो पुलिसवाले भी हैं. धमाका इतना ज़बरदस्त था कि आठ कारें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं. इसी इलाक़े में मौजूद एक शिया कपड़ा व्यापारी ग़ैथ करीम ने बताया कि धमाके के बाद उन्होंने आग का गोला देखा. उन्होंने बताया, "धमाका बहुत बड़ा था. आवाज़ इतनी तेज़ थी कि एक बार तो ऐसा लगा कि ज़मीन हिल गई हो." उन्होंने बताया कि धमाके के बाद जब वे घटनास्थल पर पहुँचे तो हर तरफ़ अफरा-तफरी का माहौल था और कई लोगों के शव वहाँ मौजूद थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. लेकिन उनकी संख्या ज़्यादा है और आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. गुरुवार को इसी इलाक़े में अमरीकी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को लेकर जा रहे एक काफ़िले पर भी गोलीबारी हुई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका-ईरान बातचीत 'सकारात्मक'28 मई, 2007 | पहला पन्ना सद्र की शांति योजना का स्वागत26 मई, 2007 | पहला पन्ना सुन्नी गुटों के साथ शांति की पैरवी25 मई, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ की रणनीति के लिए अहम समय'24 मई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||