BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 19 जून, 2007 को 08:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ में अल क़ायदा के ख़िलाफ़ अभियान
सैन्य बल
अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना का पिछले कुछ समय में यह सबसे बड़ा अभियान है
इराक़ में 10 हज़ार अमरीकी और इराक़ी सैनिक राजधानी बग़दाद के उत्तर में अल क़ायदा के ख़िलाफ़ अभियान चला रहे हैं.

अमरीकी नेतृत्ववाली गठबंधन सेना का पिछले कुछ महीनों में इराक़ में यह सबसे बड़ा अभियान है.

माना जा रहा है कि सैनिक अल क़ायदा के मज़बूत ठिकानों बक़ूबा और दिलाया प्रांतों की ओर बढ़ रहे हैं.

अमरीकी सेना ने कहा है कि ‘एरोहैड रिपर’ नामक इस अभियान की शुरुआत में 22 चरमपंथी मारे गए हैं.

गौरतलब है कि इराक़ में इस वर्ष दिलाया प्रांत में ज़बर्दस्त हिंसा हुई है.

अभियान

बग़दाद में अमरीकी सैनिकों के जमावड़े के मद्देनज़र चरमपंथी गुटों ने दियाला में पनाह ली है.

 बक़ूबा और इसके आसपास के क्षेत्रों में अल क़ायदा चरमपंथियों का ख़ात्मा करने के लिए यह अभियान चलाया गया है. अभियान का मकसद प्रांत से अल क़ायदा का असर और लोगों में उसकी दहशत खत्म करना है
मिक बेडनार्ज़ेक, अमरीकी सैन्य कमांडर

बग़दाद से बीबीसी संवाददाता एंड्रयू नॉर्थ का कहना है कि दियाला के लिए भी गठबंधन सेना की रणनीति बग़दाद जैसी ही है यानी चरमपंथियों का सफ़ाया, कब्जा और इसका पुनर्निर्माण.

अभियान के तहत अमरीकी सैनिक चरपंथियों का शुरुआती सफ़ाया करेंगे और इसके बाद इराक़ी सुरक्षा बल क्षेत्र को अपने नियंत्रण में लेकर पुनर्निर्माण कार्यों से लोगों का विश्वास हासिल करने की कोशिश करेंगे.

हालाँकि अभी तक यह नीति बग़दाद में बहुत कारगर नहीं रही है. अभियान चलाए जाने पर चरमपंथी वहाँ से कहीं और का रुख़ करने लगते हैं.

टैंकों का इस्तेमाल

यह अभियान रात में शुरू हुआ और सैनिकों को हेलिकॉप्टरों से उतारा गया.

सैनिकों की सहायता के लिए टैंकों और हेलिकॉप्टरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

अमरीकी सैन्य कमांडर ब्रिगेडियर मिक बेडनार्ज़ेक का कहना है, “ बक़ूबा और इसके आसपास के क्षेत्रों में अल क़ायदा चरमपंथियों का ख़ात्मा करने के लिए यह अभियान चलाया गया है. अभियान का मकसद प्रांत से अल क़ायदा का असर और लोगों में उसकी दहशत खत्म करना है.”

उनका कहना था कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को मूलभूत सुविधाएँ देने में जुटे स्थानीय प्रशासन की मदद करना है, जिससे लोग न केवल प्रांतीय सरकार बल्कि केंद्र सरकार पर भी भरोसा करने लगें.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>