|
बग़दाद: वित्त मंत्रालय से पाँच लोग 'अगवा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में वित्त मंत्रालय से चार ब्रितानी नागरिकों और एक अन्य पश्चिम देश के व्यक्ति को अगवा किए जाने की ख़बर है. इनमें चार बॉडीगार्ड और वित्तिय मामलों के एक विशेषज्ञ शामिल है. अभी इस बात को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है कि इन लोगों को कैसे अगवा किया गया. कुछ रिपोर्टों के मुताबिक अपहरणकर्ता जिन वाहनों में आए थे, वे पुलिस वाहन लग रहे थे और उन्होंने पुलिस कमांडो की वर्दी पहनी हुई थी. ब्रितानी विदेश मंत्रालय का कहना है कि इस मामले की जाँच हो रही है. पिछले चार वर्षों में इराक़ से 200 विदेशियों का अपहरण हो चुका है. हालांकि ये पहली बार है कि किसी सरकारी इमारत से अपहरण किया गया हो. बग़दाद में हिंसा इस बीच बग़दाद में हुए अन्य विभिन्न हमलों में कम से कम 37 लोग मारे गए हैं. पहला धमाका बग़दाद में एक बस में हुआ जिसमें कम से कम 22 लोग मारे गए और 55 लोग घायल हुए. वहीं एक अन्य कार बम हमले में 15 लोग मारे गए और 36 लोग घायल हो गए. सोमवार को भी बग़दाद में कार बम धमाका हुआ था जिसमें कम से कम 20 लोग मारे गए थे और 46 अन्य घायल हुए हैं. पुलिस के अनुसार धमाका सिनक ज़िले में हुआ. वहीं अमरीकी सेना ने कहा है कि इराक़ में उसके आठ सैनिक मारे गए हैं. इनमें से दो की मौत उस समय हुई जब सोमवार को उनका विमान बग़दाद के पास दियाला प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दियाला प्रांत में ही हुए बम धमाकों में छह और अमरीकी सैनिक मारे गए हैं. अमरीकी सेना के मुताबिक विमान की दुर्घटना के कारणों की जाँच हो रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका-ईरान बातचीत 'सकारात्मक'28 मई, 2007 | पहला पन्ना सद्र की शांति योजना का स्वागत26 मई, 2007 | पहला पन्ना सुन्नी गुटों के साथ शांति की पैरवी25 मई, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ की रणनीति के लिए अहम समय'24 मई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||