|
तेरह इराक़ी खिलाड़ियों की लाश मिली | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जिन 15 इराक़ी ताएक्वांडो खिलाड़ियों का एक वर्ष पहले अपहरण कर लिया गया था उनमें से 13 खिलाड़ियों की लाशें बरामद हुई हैं. अधिकारियों का कहना है कि पिछले वर्ष मई महीने में पूरी टीम का अनबार प्रांत में अपहरण कर लिया गया था जब वे पड़ोसी देश जॉर्डन जा रहे थे. अधिकारियों को तेरह लाशें पश्चिमी इराक़ के रमादी शहर से मिली हैं जबकि दो और लोगों का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. पिछले दो वर्षों में इराक़ में खिलाड़ियों के अपहरण की अनेक घटनाएँ हुई हैं. इराक़ी पुलिस का कहना है कि अनबार सुन्नी साल्वेशन काउंसिल नाम के एक संगठन के सदस्यों को इन लाशों का पता चला था. टीम की पोशाक के टुकड़ों से इनकी पहचान ताएक्वांडो टीम के गुमशुदा खिलाड़ियों के रूप में की गई है अन्यथा लाशें सिर्फ़ हड्डियों का ढेर रह गई हैं जिनसे पहचान कर पाना असंभव है. इन अवशेषों को अब बग़दाद के इमाम अली अस्पताल भेजा जा रहा है जहाँ इनका डीएनए परीक्षण किया जाएगा. इराक़ नेशनल ओलंपिक कमेटी के महासचिव हुसैन अल ओबैदी ने बताया है कि ये खिलाड़ी ओलंपिक में हिस्सा लेने की तैयारियों में जुटे थे. ओबैदी ने कहा, "हम अब तक यही उम्मीद कर रहे थे कि ये लोग ज़िंदा होंगे और देश की ओर से ओलंपिक में हिस्सा लेंगे." इन लाशों के मिलने के बाद सैकड़ों की तादाद में लोग शवयात्रा में पहुँचे और मातम में हिस्सा लिया. पिछले वर्ष भी इराक़ के एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल रेफ़री, एक ओलंपियन फुटबॉलर और एक राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ी का अपहरण कर लिया गया था. इराक़ी कुश्ती टीम के कोच की पिछले वर्ष बग़दाद में हत्या कर दी गई थी, एक सम्मेलन से इराक़ की ओलंपिक कमेटी के चेयरमैन सहित तीस लोगों का अपहरण कर लिया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें बग़दाद: वित्त मंत्रालय से पाँच लोग 'अगवा'29 मई, 2007 | पहला पन्ना कार बम धमाके में 20 लोगों की मौत28 मई, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ की रणनीति के लिए अहम समय'24 मई, 2007 | पहला पन्ना इराक़ युद्ध के लिए नए बजट को मंज़ूरी24 मई, 2007 | पहला पन्ना ईरान पर और प्रतिबंध लगें: अमरीका24 मई, 2007 | पहला पन्ना इराक़ी बच्चों के लिए यूनीसेफ़ की अपील23 मई, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ हमले में शामिल होने का खेद नहीं'19 मई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||