|
ईरान पर और प्रतिबंध लगें: अमरीका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने कहा है कि ईरान के ख़िलाफ़ नए सिरे से प्रतिबंध लगाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है क्योंकि ईरान ने अभी भी यूरेनियम संवर्धन का कार्यक्रम जारी रखा है. संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी ने इससे पहले चेतावनी दी थी कि ईरान ने परमाणु संवर्धन का काम जारी रखा है और जांच में भी बाधा डाल रहा है. परमाणु एजेंसी के प्रमुख मोहम्मद अल बारादेई गुरुवार को परमाणु अप्रसार पर अमरीकी रुस सम्मेलन को संबोधित भी करने वाले हैं. माना जा रहा है कि अल बारादेई कह सकते हैं कि अन्य घटनाओं के कारण ईरान के संवर्धन कार्यक्रम से सभी का ध्यान हट गया है. इससे पहले बारादेई यह सुझाव भी दे चुके हैं कि ईरान को अपने संवर्धन कार्यक्रम का कुछ हिस्सा रखने दिया जाए. बारादेई का यह सुझाव अमरीकी रुख से मेल नहीं खाता है. अमरीका और कुछ यूरोपीय देशों ने बारादेई की इस टिप्पणी को ' मदद न पहुंचाने वाली टिप्पणी ' करार देते हुए इसके ख़िलाफ़ औपचारिक शिकायत करने का भी मन बनाया है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इन मतभेदों के कारण ईरान पर प्रतिबंध लगाने की अमरीका की कोशिशों को झटका लग सकता है क्योंकि इससे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आम सहमति बनने में मुश्किलें आ सकती हैं. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मार्च महीने में ईरान पर प्रतिबंध लगाए थे जिसके बाद ईरान आईएईए के साथ सहयोग कर रहा है लेकिन अमरीका का कहना है कि यह सहयोग पर्याप्त नहीं है. बुधवार को आईएईए ने अपनी रिपोर्ट पेश की जिसके बाद संयुक् राष्ट्र में अमरीका के प्रतिनिधि ने साफ कर दिया कि जो कुछ भी किया जा रहा है वो पर्याप्त नहीं है. उनका कहना था कि ईरान के ख़िलाफ और प्रतिबंध लगाने और दबाव बढ़ाने की कोशिश हो रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें बंधकों की अदला-बदली से इनकार31 मार्च, 2007 | पहला पन्ना ईरानी दूत का प्रताड़ना का आरोप07 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना 'सैनिकों की रिहाई पर सकारात्मक रुख हो'07 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना 'ईरान परमाणु ईंधन तैयार करने में सक्षम'09 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना कई हत्याओं के अभियुक्त रिहा किए गए15 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना ईरान की घोषणा पर तीखी प्रतिक्रिया09 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||