|
'ईरान परमाणु ईंधन तैयार करने में सक्षम' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने अपने भाषण में कहा है कि अब ईरान अपने दम पर परमाणु ईंधन तैयार कर सकता है. नतांज़ में बोलते हुए ईरानी राष्ट्रपति ने कहा, " मैं बड़े गर्व से कहता हूँ कि आज ईरान परमाणु देशों के क्लब में शामिल हो गया है और औद्योगिक पैमाने पर परमाणु ईंधन बना सकता है." उन्होंने ईरान की परमाणु क्षमता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी लेकिन कुछ अधिकारियों का मानना है कि कि नतांज़ केंद्र में तीन हज़ार यूरेनियम गैस संवर्धन सेंट्रीफ़्यूज चल रहे हैं. सेंट्रीफ़्यूज वो मशीन है जो यूरेनियम के संवर्धन में मदद करती हैं. अमरीका ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ईरान की घोषणा एक और संकेत है कि ईरान अंतरराष्ट्रीय समुदाय के ख़िलाफ़ जा रहा है. अहमदीनेजाद ने अपने भाषण उस दिन दिया जब ईरान अपना तकनीक दिवस मना रहा है. परमाणु अप्रसार संधि ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण मकसद के लिए है लेकिन पश्चिमी देशों को आशंका है कि ईरान परमाणु बम बनाना चाहता है. ईरानी राष्ट्रपति ने कहा है कि अगर पश्चिमी देशों ने उनके देश पर और दबाव बनाया तो, उनके पास इसके अलावा कोई चारा नहीं होगा कि ईरान परमाणु अप्रसार संधि की सदस्यता पर पुनर्विचार करे. ईरान ने फ़रवरी में घोषणा की थी कि उसकी योजना तीन हज़ार सेंट्रीफ्यूज लगाने की है. वहीं ईरान के प्रमुख परमाणु वार्ताकार अली लारीजानी ने नतांज़ में कहा है कि ईरान ने सेंट्रीफ्यूज में गैस भरना शुरू कर दिया है. नतांज़ परमाणु केंद्र के सबसे संवेदनशील हिस्से भूमिगत हैं. यहाँ बड़े कमरे हैं जिसमें पचास हज़ार तक सेंट्रीफ्यूज रखे जा सकते हैं. नतांज़ में सोमवार को हुए विशेष कार्यक्रम में पत्रकारों और कूटनयिकों को भी आमंत्रित किया गया था. लेकिन यूरोपीय संघ के कूटनयिकों ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया. उनका कहना था कि यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम बंद करने की माँग ईरान ने नहीं मानी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्रितानी सैनिकों ने आपबीती सुनाई07 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना ईरान ने संयुक्त राष्ट्र की अपील ठुकराई30 मार्च, 2007 | पहला पन्ना ईरान पर प्रतिबंध बढ़ाने पर सहमति15 मार्च, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||