|
हमलों में सुन्नी नेताओं समेत 30 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में सोमवार को राजधानी बग़दाद समेत तीन स्थानों पर हुए आत्मघाती हमलों में कम से कम 30 लोग मारे गए और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए. राजधानी बग़दाद के मध्य में स्थित एक होटल में हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए हैं और 15 अन्य घायल हुए हैं. इसमें कई कबायली सुन्नी नेता भी शामिल हैं. इससे पहले दक्षिणी शहर हिल्ला और उत्तर में बैजी शहर में हुए धमाकों में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि बग़दाद में हुए विस्फोट में होटल मंसौर में चल रही सुन्नी नेताओं की बैठक को निशाना बनाया गया था. धमाके में मारे गए लोगों में बैठक में शिरकत कर रहे एक नेता फ़ैसल अल ख़ौद भी शामिल हैं. विस्फोट में एक इराक़ी पत्रकार रहीम अल मलिकी भी मारे गए हैं. मलिकी अल-इराक़िया चैनल के लिए काम करते थे. भीषण विस्फोट धमाका मंसौर होटल की लॉबी में हुआ. ये लॉबी इराक़ और पश्चिमी देशों के अधिकारियों द्वारा इस्तेमाल की जाती है. अमरीकी सैन्य बलों ने होटल को सील कर दिया है. पश्चिमी अनबार प्रांत के सुन्नी नेता होटल में बैठक कर रहे थे. धमाके में मारे गए अल ख़ौद अनबार मुक्ति परिषद के संस्थापकों में से थे. इस परिषद के अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना से नज़दीकी रिश्ते हैं. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, "यह भीषण विस्फोट था. कुछ सेकेंड के लिए पूरी इमारत हिल गई." होटल के एक कर्मचारी 28 वर्षीय सैफ़ अल रूबाई ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि धमाके में मारे गए लोगों में अधिकतर इराक़ी थे और ये होटल के कर्मचारी थे. यह होटल टिगरिस नदी के किनारे स्थित है और राजधानी के अति सुरक्षित क्षेत्र यानी ग्रीन ज़ोन के नज़दीक है. इस होटल में बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक भी रहते हैं. उधर, बग़दाद से 100 किलोमीटर दूर दक्षिण में हिल्ला में गवर्नर कार्यालय के बाहर पुलिस प्रशिक्षणार्थियों को निशाना बनाकर किए गए हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए हैं. बैजी में एक तेल टैंकर पुलिस मुख्यालय की इमारत से जा टकराया. इस घटना में कम से कम 10 लोग मारे गए. | इससे जुड़ी ख़बरें बक़ूबा में कार्रवाई, 41 चरमपंथी मारे गए21 जून, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में अल क़ायदा के ख़िलाफ़ अभियान19 जून, 2007 | पहला पन्ना तेरह इराक़ी खिलाड़ियों की लाश मिली16 जून, 2007 | पहला पन्ना प्राचीन अल-अस्करी मज़ार में विस्फोट13 जून, 2007 | पहला पन्ना कार बम धमाके में 20 लोगों की मौत28 मई, 2007 | पहला पन्ना इराक़ युद्ध के लिए नए बजट को मंज़ूरी24 मई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||