|
बक़ूबा में कार्रवाई, 41 चरमपंथी मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेना का कहना है कि इराक़ी शहर बक़ूबा में चल रही सैनिक कार्रवाई के पहले दो दिनों के दौरान कम से कम 41 चरमपंथी मारे गए हैं. अमरीकी सेना ने राजधानी बग़दाद के उत्तर में स्थित बक़ूबा में अल क़ायदा चरमपंथियों के ख़िलाफ़ बड़ा सैनिक अभियान शुरू किया है. इसके अलावा अमरीकी सैनिकों ने बग़दाद के दक्षिण में सुन्नी विद्रोहियों के ख़िलाफ़ भी अभियान चलाया है. कार्रवाई के दौरान तीन अमरीकी सैनिक भी मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं. इस बीच इराक़ स्थित अमरीका के वरिष्ठ सैनिक कमांडर डेविड पेट्रियास ने आशंका व्यक्त की है कि अमरीकी सैनिकों पर अल क़ायदा के हमले बढ़ सकते हैं. बग़दाद से बीबीसी संवाददाता एंड्रयू नॉर्थ का कहना है कि अमरीकी सैनिकों ने राजधानी बग़दाद के आसपास चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कई मोर्चे खोल रखे हैं. अमरीकी सैनिक कमांडरों का दावा है कि इन्हीं इलाक़ों में कार बम तैयार किए जाते हैं. बक़ूबा में अमरीकी सैनिकों और चरमपंथियों के बीच भारी लड़ाई चल रही है. कार्रवाई अमरीकी सैनिकों ने इस अभियान का नाम दिया है- ऑपरेशन ऐरोहेड रिपर. लेकिन वहाँ की स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. क्योंकि स्वतंत्र सूत्रों से कोई समाचार नहीं मिल पा रहा है.
आपातकालीन सेवाओं से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि उन्हें घायलों को वहाँ से निकालने में काफ़ी मुश्किलें आ रही हैं. दूसरी ओर अमरीकी सैनिकों ने दावा किया है कि बग़दाद के दक्षिण उन्होंने 17 नौकाओं को नष्ट कर दिया है. अमरीकी सैनिकों का मानना है कि विद्रोही इन नौकाओं का इस्तेमाल करते थे. इस कार्रवाई के दौरान कम से कम 60 लोगों को हिरासत में लिया गया है. दूसरी ओर अमरीका के वरिष्ठ सैनिक कमांडर डेविड पेट्रियास ने दावा किया है कि हर महीने सीरिया से कम से कम 80 अल क़ायदा चरमपंथी इराक़ आ रहे हैं. ब्रितानी समाचार पत्र टाइम्स के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इस कारण अमरीकी सैनिकों को कई मोर्चे पर उनसे लड़ना पड़ रहा है. इस बीच नसीरिया और दीवानिया में भी अमरीकी सैनिकों और शिया विद्रोहियों के बीच लड़ाई चल रही है. चार साल पहले अमरीकी सैनिकों ने बिना गोली चलाए दीवानिया पर क़ब्ज़ा किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में अल क़ायदा के ख़िलाफ़ अभियान19 जून, 2007 | पहला पन्ना बग़दाद में बम हमला, 75 की मौत19 जून, 2007 | पहला पन्ना तेरह इराक़ी खिलाड़ियों की लाश मिली16 जून, 2007 | पहला पन्ना प्राचीन अल-अस्करी मज़ार में विस्फोट13 जून, 2007 | पहला पन्ना बग़दाद: वित्त मंत्रालय से पाँच लोग 'अगवा'29 मई, 2007 | पहला पन्ना कार बम धमाके में 20 लोगों की मौत28 मई, 2007 | पहला पन्ना अमरीका-ईरान बातचीत 'सकारात्मक'28 मई, 2007 | पहला पन्ना इराक़ को लेकर ईरान-अमरीका वार्ता27 मई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||