|
बग़दाद में बम हमला, 75 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक शिया मस्जिद के पास हुए बम धमाके में कम से कम 75 लोग मारे गए हैं और करीब 130 लोग घायल हुए हैं. व्यावसायिक केंद्र माने जाने वाले सिनाक ज़िले में हुए इस धमाके में अल-खिलानी मस्जिद को नुकसान पहुँचा है. हाल के कुछ महीनों में कई शिया और सु्न्नी मस्जिदों पर हमले हुए हैं. माना जा रहा है कि ये बम मस्जिद के पास खड़े एक ट्रक में रखा गया था और जब धमाका हुआ तो वहाँ काफ़ी भीड़-भाड़ थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाके के बाद मस्जिद का प्रार्थना गृह नष्ट हो गया और कई वाहनों में आग लग गई. मस्जिद के इमाम शेख़ सालेह अल हैदरी ने एपी को बताया, "ये हमला सुनियोजित ढंग से किया गया था. इसमें मस्जिद की बाहरी दीवार को नुकसान पहुँचा है और मेरा कार्यालय और उसके ऊपर का कमरा ढह गए. मलबे से लोगों के शव निकाले जा रहे थे. कई लोग या तो मारे गए या घायल हो गए." सैन्य अभियान रविवार को ही बग़दाद में चार दिनों के बाद कर्फ़्यू हटाया गया था. बग़दाद में मंगलवार को हमला ऐसे समय हुआ जब अमरीकी सैनिकों ने चरमपंथियों के ख़िलाफ़ उत्तरी बग़दाद के पास एक बहुत बड़ा अभियान शुरु किया है. दियाला प्रांत के पास बक़ूबा शहर में चल रहे इस अभियान में करीब दस हज़ार सैनिक हिस्सा ले रहे हैं. अमरीकी सेना का कहना है कि करीब 22 चरमपंथी मारे जा चुके हैं. वहीं स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक कई नागरिक भी मारे गए हैं. इस अभियान के कमांडर ने बीबीसी को बताया कि इस मुहिम का मकसद चरमपंथियों का ख़ात्मा करना है और सेना उन्हें सिर्फ़ इराक़ के दूसरे हिस्से में खदेड़ना नहीं चाहती. इराक़ में हुए अन्य हिंसक घटनाओं में नसीरिया ज़िले में कम से कम 35 लोग मारे गए हैं. ये लोग इराक़ी सुरक्षाबलों और शिया मिलिशाय के बीच झड़पों में मारे गए. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में अल क़ायदा के ख़िलाफ़ अभियान19 जून, 2007 | पहला पन्ना तेरह इराक़ी खिलाड़ियों की लाश मिली16 जून, 2007 | पहला पन्ना प्राचीन अल-अस्करी मज़ार में विस्फोट13 जून, 2007 | पहला पन्ना कार बम धमाके में 20 लोगों की मौत28 मई, 2007 | पहला पन्ना इराक़ युद्ध के लिए नए बजट को मंज़ूरी24 मई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||