|
इराक़ को लेकर ईरान-अमरीका वार्ता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में क़ानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा और भविष्य की योजनाओं को लेकर ईरान और अमरीका के बीच ऐतिहासिक वार्ता होने जा रही है. सोमवार को होने जा रही इस वार्ता के लिए ईरान के प्रतिनिधि बग़दाद पहुँच चुके हैं. यह वार्ता ऐसे समय में हो रही है जब ईरान ने अमरीका पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि वह ईरान में जासूसी कर रहा है. और इस समय ईरान इतना अलग-थलग पड़ा हुआ है जितना वह पहले कभी नहीं रहा. तीन दशक बाद ईरान-अमरीका वार्ता को इन मायनों में ऐतिहासिक कहा जा सकता है कि दोनों देश कोई तीन दशक बाद आपस में किसी विषय पर चर्चा करने जा रहे हैं. जैसा कि ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने कहा है इस वार्ता में इराक़ की सुरक्षा व्यवस्था का मसला अहम रहेगा. एजेंसी का कहना है कि इराक़ से अमरीकी फ़ौजों की वापसी के कार्यक्रम पर और इराक़ के पुनर्निर्माण में ईरान की भूमिका पर चर्चा होगी.
इसके अलावा ईरान के विपक्षी गुट पीपुल्स मुजाहिदीन की इराक़ में उपस्थिति पर भी चर्चा होगी. दोनों देशों के राजदूत अपने प्रतिनिधि मंडलों के साथ इस बैठक में भाग लेंगे. हालांकि बैठक का मुद्दा इराक़ ही होगा लेकिन कई विश्लेषकों का कहना है कि इससे यह साफ़ हो जाएगा कि दोनों के बीच बातचीत संभव है. विरोध बीबीसी के ईरानी मामलों के विश्लेषक सादिक़ सबा का कहना है कि वार्ता का फ़ैसला दोनों देशों के लिए आसान नहीं रहा है क्योंकि इसके लिए दोनों देशों को अपनी घोषित नीतियाँ बदलनी पड़ी हैं. उनका कहना है कि ईरान के कट्टरपंथी कहते हैं कि अमरीका के साथ वार्ता करना वैसा ही जैसा कि भेड़िए के साथ नाचना या फिर शैतान से हाथ मिलाना. लेकिन ईरान के नेतृत्व को लगता है कि अमरीका से सीधी बात करना ऐसे समय में अच्छा ही है जब अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बहुत ज़्यादा है. अमरीकी प्रशासन ने अनिच्छा पूर्वक इस वार्ता के लिए हामी भरी है. इस उम्मीद के साथ कि शायद इससे इराक़ में शांति-व्यवस्था क़ायम करने में सफलता मिले. विश्लेषकों का कहना है कि इस बात की संभावना बेहद कम है कि इस वार्ता से कोई नतीजा निकलेगा क्योंकि इराक़ की समस्या इतनी गहरी है कि ईरान उसका आसानी से उसका कोई हल सुझा भी नहीं सकता. | इससे जुड़ी ख़बरें सद्र की शांति योजना का स्वागत26 मई, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ की रणनीति के लिए अहम समय'24 मई, 2007 | पहला पन्ना इराक़ युद्ध के लिए नए बजट को मंज़ूरी24 मई, 2007 | पहला पन्ना ईरान पर और प्रतिबंध लगें: अमरीका24 मई, 2007 | पहला पन्ना ईरान ने अमरीकी नीति की आलोचना की04 मई, 2007 | पहला पन्ना इराक़ ने लगाई मदद की गुहार03 मई, 2007 | पहला पन्ना ईरान-अमरीका के बीच चर्चा संभव29 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना ईरान में इस्लामी क्रांति क्यों हुई?31 मार्च, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||