BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 17 मार्च, 2007 को 02:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ के लिए पंचवर्षीय योजना घोषित
इराक़ी उप राष्ट्रपति आदेल अब्दुल महदी
उप राष्ट्रपति ने कहा कि इस योजना को लागू करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय की मदद की भी ज़रूरत पड़ेगी
इराक़ी उप राष्ट्रपति आदेल अब्दुल महदी ने इराक़ में आर्थिक पुनर्गठन और राजनीतिक सुधार की एक महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की है.

इराक़ के विकास को ध्यान में रखकर बनाई गई यह योजना अगले पाँच वर्षों के लिए घोषित की गई है.

उप राष्ट्रपति ने इस योजना की घोषणा संयुक्त राष्ट्र के एक सम्मेलन में की.

उन्होंने इस योजना में वार्षिक विकास लक्ष्यों, भ्रष्टाचार से निपटने के लिए उठाए जाने वाले क़दमों, मानवाधिकारों के संरक्षण की नीति और क़ानून व्यवस्था की बहाली की बात कही है.

देश की सुरक्षा व्यवस्था की चिंताजनक स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस योजना में सुरक्षा इंतज़ामों को मज़बूत करने के भी कई वादे किए गए हैं.

मदद

हालांकि इसके लिए इराक़ की तेल से होने वाली आमदनी के अलावा अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से आर्थिक मदद की भी ज़रूरत पड़ेगी.

इराक़ के विकास पर केंद्रित इस योजना के बारे में अपनी राय रखते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने सदस्य देशों से इस योजना को सहयोग देने के लिए कहा है.

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में इराक़ कई कठिन चुनौतियों का सामना कर रहा है और ऐसी स्थिति में उसे अकेला नहीं पड़ने देना चाहिए.

पिछले कुछ वर्षों से लगातार हिंसा और संघर्ष झेल रहे इराक़ को इन स्थितियों की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

देश की आर्थिक स्थिति पर तो इसका प्रतिकूल असर पड़ा ही है, साथ ही संपत्ति और संसाधनों के नष्ट होने से आधारभूत ढाँचे को भी नुक़सान पहुँचा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इराक़ सम्मेलन पर ईरान का रुख़ नरम
28 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
इराक़ में तेल बँटवारा क़ानून
27 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>