|
'इराक़ समस्या का समाधान सेना नहीं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अमरीकी सेना के नए कमांडर जनरल डेविड पेट्रास का कहना है कि वहाँ जारी संघर्ष को सिर्फ़ सैनिक प्रयास से समाप्त नहीं किया जा सकता. पिछले महीने इराक़ में कार्यभार संभालने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉंफ्रेंस में जनरल पेट्रास ने कहा कि यह ज़रुरी है कि विरोधी गुट भी वार्ता की मेज़ पर आएँ. उन्होंने कहा कि बग़दाद की सुरक्षा के लिए जो नई योजना बनाई गई है उसमें शुरुआती दिक्क़तें आई हैं लेकिन आने वाले दिनों में हिंसा पर काबू पाया जा सकेगा. इस बीच अमरीकी रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स ने इराक़ में हिंसा पर नियंत्रण के लिए दो हज़ार अतिरिक्त सैन्य पुलिस बल भेजने की घोषणा की है. राजनीतिक प्रयास पर ज़ोर जनरल पेट्रास ने कहा, " इराक़ जैसी समस्या के लिए कोई सैनिक समाधान नहीं हो सकता. सैनिक कार्रवाई से सुरक्षा बेहतर की जा सकती है लेकिन यह पर्याप्त नहीं है. इसके लिए राजनीतिक सुलह ज़रुरी है." पेट्रास का कहना था कि इराक़ में कुछ समूह ऐसे हैं जिनका मानना है कि इराक़ की नई व्यवस्था में उनके लिए कोई जगह नहीं है और ऐसे समूहों से वार्ता ज़रुरी है. बग़दाद की सुरक्षा योजना के बारे में पेट्रास ने कहा कि अभी इसकी सफलता के बारे में कुछ कहना जल्दबाज़ी होगी. उन्होंने यह माना कि आने वाले दिनों में अप्रत्याशित हमले होते रहेंगे. बीबीसी के सुरक्षा मामलों के संवाददाता रॉब वाटसन कहते हैं कि बग़दाद की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में सैनिक नहीं हैं क्योंकि हिंसक घटनाएँ रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. जनरल पेट्रास ने स्पष्ट किया कि इराक़ में शिया और सुन्नियों के बीच चल रही हिंसा पर भी नियंत्रण करना ज़रुरी है क्योंकि इन झड़पों ने देश के सामुदायिक ताने बाने को ध्वस्त कर दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में आत्मघाती हमला, 26 की मौत07 मार्च, 2007 | पहला पन्ना शाह अब्दुल्ला का शांति का आहवान07 मार्च, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में आत्मघाती हमले, 90 की मौत06 मार्च, 2007 | पहला पन्ना बग़दाद में ज़बरदस्त धमाका, 30 की मौत05 मार्च, 2007 | पहला पन्ना आत्मघाती बम हमले में 12 की मौत03 मार्च, 2007 | पहला पन्ना 'लौटने वाले सैनिकों के लिए आयोग बनेगा'03 मार्च, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||