|
जश्न मातम में बदला, 50 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में हुए दो बम हमलों में कम से कम 50 लोग मारे गए हैं. हमले के समय लोग राष्ट्रीय फ़ुटबॉल टीम की जीत का जश्न मना रहे थे. पहला बम विस्फोट मंसूर ज़िले में हुआ जहाँ लोग दक्षिण कोरिया की टीम के ख़िलाफ़ इराक़ी फ़ुटबॉल टीम की जीत के बाद खुशियाँ मना रहे थे. इसमें 30 लोग मारे गए. हमले से पहले हज़ारों लोग खुशी मनाने के लिए सड़कों पर थे. एक व्यक्ति ने एएफ़पी को बताया, "मैं कार में अपने दोस्तों के साथ था, लोग जश्न मना रहे थे, तभी ज़ोर से धमाका हुआ." पुलिस का कहना है कि इसमें लगभग 60 लोग घायल भी हो गए हैं. दूसरा हमला दूसरा हमला बग़दाद के पास एक नाके पर हुआ जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई. पहले हमले के करीब 45 मिनट बाद एक संदिग्ध कार बम हमलावर ने भीड़ के बीच खु़द को उड़ा दिया. ये धमाका एक नाके के पास हुआ. इसमें कम से कम 20 लोग मारे गए जिसमें दो सैनिक भी शामिल हैं. जश्न के दौरान एक अन्य व्यक्ति के भी मारे जाने की ख़बर है. दरअसल मैच जीतने के बाद कई लोग हवा में गोली चला रहे थे और इसी दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. वैसे इराक़ी फ़ुटबॉल टीम की जीत की खुशियाँ देश भर में मनाई गईं. 30 वर्षीय फ़ुटबॉल प्रेमी नूरी ने रॉयटर्स को बताया," मैं तो खुशी के मारे रो रहा हूँ. ये जीत दर्शाती है कि हम सबको मिलजुल कर रहना चाहिए." | इससे जुड़ी ख़बरें सीनेट ने इराक़ प्रस्ताव को नकारा18 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में हमले, 85 लोगों की मौत16 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना इराक़ से सेना बुलाने का प्रस्ताव पारित13 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में बम हमले, 105 की मौत07 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||