BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 07 जुलाई, 2007 को 09:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ में बम हमले, 105 की मौत
किरकुक
इराक़ के विभिन्न हिस्सों में बम हमले हुए हैं
इराक़ में हुई विभिन्न हिंसक घटनाओं में कम से कम 105 लोग मारे गए हैं और 240 घायल हुए हैं.

अधिकारियों के मुताबिक उत्तरी इराक़ में ट्रक बम विस्फोट हुआ है जिसमें कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और 90 लोग घायल हुए हैं.

ये बम विस्फोट तुज़ ख़ुरमातो कस्बे के अमरीली गाँव के व्यस्त बाज़ार में हुआ.

सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि विस्फोट के समय बाज़ार में काफ़ी भीड़ थी और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

पुलिस के मुताबिक हमले में कई घर नष्ट हो गए और कई लोग मलबे में फस गए.

संवाददाताओं का कहना है कि ये बम हमला इलाक़े में हो रही राजनीतिक गतिविधियों से जुड़ा हो सकता है. यहाँ किरकुक प्रांत को लेकर इस साल के अंत तक जनमसंग्रह हो सकता है.

किरकुक इराक़ी कुर्दीस्तान के बाहर आता है लेकिन कुर्द समुदाय के कई लोग इसे अपनी राजधानी बनाने का दावा करते है.

बम हमला

उधर दियाला प्रांत में एक आत्मघाती बम हमले में 22 से ज़्यादा लोग मारे गए. ये शियाओं और कुर्दों के इलाक़े में हुआ.

वहीं राजधानी बग़दाद में एक परिवार के सात लोग उस समय मारे गए जब एक हथगोला उस छत पर आकर गिरा जहाँ वो सो रहे थे.

अमरीकी सेना ने कहा है कि पिछले दो दिनों में उसके छह सैनिक मारे गए हैं.

अधिकारियों के मुताबिक चार सैनिक बग़दाद में बम विस्फोट के कारण मारे गए जबकि दो मरीन की मौत गुरुवार को अनबार प्रांत में हुई.

उधर बसरा में एक ब्रितानी सैनिक की भी मौत हो गई है और तीन सैनिक घायल हुए हैं.

कमांडरों के मुताबिक संदिग्ध मिलिशिया सदस्यों को पकड़ने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान भारी गोलीबारी हुई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>