|
डेमोक्रैटिक पार्टी ने बुश की आलोचना की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में विपक्षी डेमोक्रैटिक पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों ने इराक़ की तुलना वियतनाम से करने के लिए राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की आलोचना की है. बुश ने बुधवार को कहा था कि इराक़ से अमरीकी सेना को जल्दी वापस बुलाने से वैसे ही हालात पैदा हो जाएँगे जैसे 1975 में वियतनाम से अमरीकी सेना के लौटने से हुए थे. उनके इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सीनेट में डेमोक्रैटिक पार्टी के नेता हैरी रीड ने कहा कि इराक़ पर हमले का फ़ैसला अमरीकी इतिहास की सबसे बड़ी ग़लतियों में से एक थी. सीनेटर जॉन केरी ने इराक़ पर दिए बुश के भाषण को ग़ैरज़िम्मेदार और 'तथ्यों से अपरिचित' करार दिया. दोनों नेताओं ने राष्ट्रपति बुश से अविलंब इराक़ पर नीति बदलने की माँग की. तुलना राष्ट्रपति बुश ने पूर्व में जंग लड़ चुके अमरीकी लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "वियतनाम युद्ध ने इस बात तो पीछे छोड़ गया कि अमरीकी सेना की वापसी की क़ीमत लाखों मासूम लोगों को चुकानी पड़ी. तीन दशक बाद ये बहस हो रही है कि हम वियतनाम युद्ध में कैसे गए और कैसे आए." इस संदर्भ में उन्होंने वियतनाम में अमरीकी सहयोगियों के ख़िलाफ़ प्रतिकूल रवैया, शरणार्थियों के विस्थापन और कंबोडिया में लोगों के कत्ल की बात उठाई. जॉर्ज बुश ने कहा कि वियतनाम युद्ध ये सिखाता है कि अमरीका को इराक़ मुद्दे पर सब्र से काम लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि इराक़ में एक ख़तरा और भी है कि अमरीकी सेना की वापसी ये संकेत देगी कि अल क़ायदा की जीत हो गई है. जॉर्ज बुश ने अपने भाषण में जापान का उल्लेख करते कहा कि अमरीका कई मुद्दों पर सफल रहा है. अमरीकी राष्ट्रपति का कहना था, "जिन मूल्यों के आधार पर अमरीका ने जापान की मदद की थी, उन्हीं मूल्यों के कारण अमरीका इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में डटा हुआ है." | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में 14 अमरीकी सैनिकों की मौत22 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना बम धमाके में इराक़ी गवर्नर की मौत20 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना चरमपंथी घोषित हो सकते हैं ईरानी गार्ड16 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना गतिरोध ख़त्म करने के लिए बैठक हो12 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ से बड़ी संख्या में हथियार ग़ायब'06 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना 'फ़ोन टैपिंग' वाला विधेयक पारित05 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||