|
इराक़ में 14 अमरीकी सैनिकों की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अमरीकी सेना ने कहा है कि देश के उत्तरी हिस्से में बीती रात एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में कम से कम 14 अमरीकी सैनिकों की मौत हो गई है. अमरीकी सेना के एक वक्तव्य में कहा गया है कि ब्लैक हॉक नामक हेलीकॉप्टर में 10 सैनिक और चार चालक दल के सदस्य सवार थे. ख़बरों में कहा गया है कि उस हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी ख़राबी होने की वजह से यह दुर्घटना हुई. तकनीकी ख़राबी के कारणों की जाँच की जा रही है. इस हेलीकॉप्टर दुर्घटना में तोड़फोड़ की किसी कार्रवाई के संकेत मिलने से इनकार किया गया है. 2003 में इराक़ पर अमरीकी नेतृत्व में विदेशी सेनाओं के हमले के बाद से यह पहली ऐसी सबसे बड़ी अकेली घटना है जिसमें सबसे ज़्यादा अमरीकी सैनिकों की मौत हुई है. बुधवार को हुई इस दुर्घटना में जिन 14 अमरीकी सैनिकों की मौत हुई है वे टास्क फ़ोर्स लाइटनिंग का हिस्सा थे. दुर्घटना के समय एक अन्य ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर भी उड़ान भर रहा था. अभी इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना किस स्थान पर हुई लेकिन इस दुर्घटना के बारे में अमरीका की जिस सैन्य इकाई ने वक्तव्य जारी किया वो तिकरित में स्थित है. | इससे जुड़ी ख़बरें सद्दाम हुसैन को दफ़नाया गया31 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'सद्दाम को सज़ा मील का पत्थर'06 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम हुसैन के सौतेले भाई को फाँसी15 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना सद्दाम के सहयोगी रमादान को फाँसी20 मार्च, 2007 | पहला पन्ना केमिकल अली को मौत की सज़ा24 जून, 2007 | पहला पन्ना केमिकल अली को मौत की सज़ा की माँग02 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||