|
सद्दाम हुसैन के सौतेले भाई को फाँसी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के अभियोजन पक्ष का कहना है कि सद्दाम हुसैन के दो सहयोगियों को सोमवार की सुबह फाँसी दे दी गई. इनमें उनके सौतेले भाई बारज़ान अल-तिकरिति और पूर्व मुख्य न्यायाधीश अवाद अल-बंदर शामिल हैं. सद्दाम हुसैन और उनके इन दोनों सहयोगियों के ख़िलाफ़ 1980 के दशक में 140 से अधिक 'शिया नागरिकों की हत्या का दोषी साबित होने के बाद यह सज़ा सुनाई गई थी. दुजैल नरसंहार के मामले में इन दोनों को सद्दाम हुसैन के साथ ही मौत की सज़ा सुनाई गई थी. सद्दाम हुसैन को 30 दिसंबर को फाँसी दे दी गई थी. इसके पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने संयुक्त राष्ट्र में इराक़ के प्रतिनिधि को पत्र लिखकर बरज़ान इब्राहिम अल तिकरिती और अवाद अल-बंदर की फाँसी रोके जाने की अपील की थी. लेकिन इराक़ सरकार के एक प्रवक्ता अली अल-दबाग़ ने साफ़ कर दिया था कि फाँसी के आदेश-पत्र पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं इसलिए सज़ा को रोक पाना संभव नहीं है. उल्लेखनीय है कि सद्दाम हुसैन को जिस तरह से फाँसी की सज़ा दी गई थी, उसकी व्यापक निंदा हुई थी. सद्दाम हुसैन को अपमानजनक माहौल में फाँसी दिए जाने की बात एक अनधिकृत विवरण के प्रकाशन से सामने आई थी. ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने भी सद्दाम हुसैन को फाँसी दिए जाने के तरीक़े की निंदा की थी. ब्लेयर का मानना था कि जिस तरह से सद्दाम हुसैन पर फ़ब्तियाँ कसी गईं और उनके ख़िलाफ़ नारे लगाए गए, वह गलत था. | इससे जुड़ी ख़बरें सद्दाम के सहयोगियों को फाँसी इसी सप्ताह07 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र ने फाँसी रोकने की अपील की07 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना फाँसी के आलोचकों को चेतावनी06 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना फाँसी के दौरान मौजूद एक गार्ड गिरफ़्तार03 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना फाँसी के वीडियो की जाँच02 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना सद्दाम की फाँसी टलते-टलते बची थी02 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना सद्दाम को फाँसी देने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन01 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना ऐसा सद्दाम, जिसे आप नहीं जानते01 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||