|
गतिरोध ख़त्म करने के लिए बैठक हो | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने कहा है कि देश में जारी राजनीतिक गतिरोध को समाप्त करने के लिए सभी मुख्य राजनीतिक पार्टियों का सम्मेलन होना चाहिए. पिछले कुछ हफ़्तों में कैबिनेट के लगभग सभी सुन्नी सदस्य कैबिनेट से हट चुके हैं जबकि कई सुन्नी सदस्य बैठकों में हिस्सा नहीं ले रहे. इनमें से कई सदस्यों ने नूरी मलिकी पर उन्हें हाशिए पर रखने का आरोप लगाया है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ये घटनाक्रम अमरीका के लिए चिंताजनक है क्योंकि वो अपने सैनिक वापस बुलाने से पहले वहाँ स्थिति में सुधार चाहता है. नूरी मलिकी ने रविवार को कहा, मैने नेताओं से कहा कि राजनीतिक मुद्दों पर बात करने के लिए वे मुलाकात करें. पहली बैठक सोमवार या मंगलवार को हो सकती है. कुर्दों के वरिष्ठ नेता मसूद बरज़ानी बातचीत के लिए बग़दाद पहुँच चुके हैं. बीबीसी संवाददाता के मुताबिक मसूद बरज़ानी बातचीत में अहम भूमिका निभाएँगे. वे सुन्नी पार्टियों से बातचीत करेंगे कि क्या वो सरकार में फिर से शामिल होना चाहती हैं या फिर विपक्ष में बैठेगीं. गतिरोध इराक़ी संसद का अधिवेशन अभी नहीं चल रहा इसलिए कई इराक़ी सांसद बग़दाद से बाहर हैं. देश के विभिन्न गुटों के समर्थन के बिना नूरी मलिकी मेल-मिलाप की कोशिशों को ज़्यादा आगे नहीं बढ़ा पाए हैं. मुख्य सुन्नी गुट एकॉर्डेन्स फ़्रंट और मुक़तदा सद्र के समर्थकों द्वारा समर्थन वापस लेने के बाद नूरी मलिकी की सरकार कमज़ोर हुई है. पिछले हफ़्ते ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इराक़ में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका बढ़ाने पर प्रस्ताव पारित किया है. संयुक्त राष्ट्र में अमरीका के राजदूत ज़लमय ख़लिलज़ाद ने कहा है कि इराक़ी में विरोधी पार्टियों के बीच समन्वय कायम करने में अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक मदद कर सकते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बम धमाके में प्रांतीय गवर्नर की मौत11 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना सुरक्षा परिषद में इराक़ पर प्रस्ताव पारित10 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ से संयुक्त राष्ट्र कर्मचारी वापस हों'08 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना 'बिजली-पानी को लेकर संकट गहराया'07 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना पाँच और सुन्नी मंत्रियों ने बहिष्कार किया 06 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||