|
बम धमाके में प्रांतीय गवर्नर की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के दक्षिणी प्रांत क़दीसिया के गवर्नर और पुलिस प्रमुख की एक बम धमाके में मौत हो गई है. गवर्नर ख़लील जलील हम्ज़ा और पुलिस प्रमुख मेजर जनरल ख़ालिद हसन दीवानिया शहर लौट रहे थे, तभी रास्ते में धमाका हो गया. ये इलाक़ा शिया विद्रोहियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच संघर्ष का केंद्र रहा है. गवर्नर ख़लील जलील हम्ज़ा बद्र संगठन के महत्वपूर्ण सदस्य थे, जो सबसे बड़ी शिया मुस्लिम पार्टी द सुप्रीम इस्लामिक इराक़ी काउंसिल की सैन्य शाखा है. इराक़ के सरकारी टेलीविज़न के मुताबिक़ क़दीसिया के उप गवर्नर ने प्रांत में अनिश्चिकालीन कर्फ़्यू लगाने की घोषणा कर दी है. इस बम धमाके में गवर्नर और पुलिस प्रमुख के अलावा तीन अंगरक्षक भी मारे गए हैं. बद्र संगठन और शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र के समर्थक मेहदी सेना के बीच हमेशा संघर्ष होता रहता है. गवर्नर ने हाल ही में ये निर्देश जारी किया था कि प्रांत के अन्य विद्रोही संगठनों को अपने हथियार डाल देने चाहिए. | इससे जुड़ी ख़बरें सुरक्षा परिषद में इराक़ पर प्रस्ताव पारित10 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना अमरीकी छापे में 30 'चरमपंथियों' की मौत08 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ से संयुक्त राष्ट्र कर्मचारी वापस हों'08 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना 'बिजली-पानी को लेकर संकट गहराया'07 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ से बड़ी संख्या में हथियार ग़ायब'06 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||