|
बम धमाके में इराक़ी गवर्नर की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के दक्षिणी प्रांत अल मुथाना के गवर्नर मोहम्मद अली अल हसनी एक बम धमाके में मारे गए हैं. विस्फोट में उनके कई अंगरक्षक भी घायल हो गए. पुलिस के अनुसार मोहम्मद हसनी के काफ़िले को उस वक्त निशाना बनाया गया जब वह राजधानी समारा जा रहे थे. पिछले दो सप्ताह में हमले में मारे जाने वाले वो दूसरे शिया गवर्नर हैं. क़दीसिया प्रांत के गवर्नर ख़लील हम्ज़ा की भी 11 अगस्त को एक हमले में हत्या कर दी गई थी. गवर्नर ख़लील हम्ज़ा और पुलिस प्रमुख मेजर जनरल ख़ालिद हसन दीवानिया शहर लौट रहे थे, तभी रास्ते में धमाका हो गया. इस बम धमाके में गवर्नर और पुलिस प्रमुख के अलावा तीन अंगरक्षक भी मारे गए थे. ये इलाक़ा शिया विद्रोहियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच संघर्ष का केंद्र रहा है. गवर्नर ख़लील हम्ज़ा बद्र संगठन के महत्वपूर्ण सदस्य थे, जो सबसे बड़ी शिया मुस्लिम पार्टी 'द सुप्रीम इस्लामिक इराक़ी काउंसिल' की सैन्य शाखा है. | इससे जुड़ी ख़बरें बम धमाके में प्रांतीय गवर्नर की मौत11 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना सुरक्षा परिषद में इराक़ पर प्रस्ताव पारित10 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ से संयुक्त राष्ट्र कर्मचारी वापस हों'08 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना 'बिजली-पानी को लेकर संकट गहराया'07 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना पाँच और सुन्नी मंत्रियों ने बहिष्कार किया 06 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||