|
इराक़ में हमले में 15 लोग मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के बकूबा शहर में एक महिला आत्मघाती हमलावर के धमाके में 15 लोग मारे गए हैं और लगभग चालीस लोग घायल हो गए हैं. महिला हमलावर ने स्थानीय अदालत परिसर के बाहर धमाका किया जहाँ कई पुलिसकर्मी तैनात थे. मारे गए लोगों में पुलिसकर्मी और आम नागरिक भी शामिल हैं. बक़ूबा में इससे पहले भी कई बम धमाके हुए हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि उनमें अल क़ायदा समर्थित सुन्नी विद्रोही गुटों का हाथ है. बक़ूबा अस्पताल के डॉक्टर अहमद फौद ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि धमाके में आठ पुलिसकर्मी, दो महिलाएँ और एक बच्चा शामिल है. धमाके की वजह से आसपास खड़ी गाड़ियों में आग लग गई और कई इमारतों को नुक़सान पहुँचा है. बक़ूबा दियाला प्रांत की राजधानी है और पिछले कुछ महीनों में बक़ूबा में आत्मघाती हमलों में तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है जिनमें महिला हमलावर भी शामिल रही हैं. सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि अल क़ायदा ने महिला आत्मघाती हमलावरों का इस्तेमाल बढ़ा दिया है क्योंकि उनकी जाँच पड़ताल उतनी कड़ाई से नहीं होती जितनी पुरुषों की. पिछले मंगलवार को बग़दाद में भयानक कार बम विस्फोट हुआ था जिसमें 60 लोग मारे गए थे, यह विस्फोट पिछले कुछ समय का सबसे बड़ा हमला था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ईरान पर हमले के लिए इस्तेमाल नहीं'08 जून, 2008 | पहला पन्ना सेना-शिया लड़ाकों के बीच संघर्षविराम11 मई, 2008 | पहला पन्ना 'सद्दाम की जेल डायरी' के अंश प्रकाशित07 मई, 2008 | पहला पन्ना अब कटघरे में पूर्व इराक़ी उपप्रधानमंत्री29 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना तारिक़ अज़ीज़ पर मुक़दमा चलेगा24 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना शिया कट्टरपंथियों के ख़िलाफ़ संघर्ष जारी22 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||