BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2008 को 05:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अब कटघरे में पूर्व इराक़ी उपप्रधानमंत्री
तारिक़ अज़ीज़
तारिक़ अज़ीज़ सद्दान हुसैन के शासनकाल के प्रमुख चेहरों में हैं
इराक़ के पूर्व उप प्रधानमंत्री तारिक़ अज़ीज़ मंगलवार को अदालत में पेश किए जाएंगे जहाँ उनपर 40 व्यापारियों की हत्या के मामले में मुक़दमे की सुनवाई होगी.

तारिक़ सद्दाम हुसैन के शासनकाल के प्रमुख पदाधिकारियों में रहे हैं. वो इराक़ के विदेश मंत्री और फिर उप प्रधानमंत्री पद पर रहे हैं.

सद्दाम हुसैन की सरकार के पतन के बाद जिन प्रमुख लोगों पर मुक़दमे चले हैं उनमें तारिक़ का मामला चौथे नंबर पर है.

इससे पहले सद्दाम हुसैन और उनके रिश्तेदारों पर मुक़दमे चल चुके हैं. सद्दाम हुसैन को दिसंबर 2006 में फाँसी की सज़ा भी दी जा चुकी है.

तारिक़ अज़ीज़ पर आरोप है कि वो 1992 में 40 व्यापारियों की हत्या करवाने के मामले में शामिल थे और इसी के तहत उनपर मुक़दमा चलाया जा रहा है.

दरअसल, इन व्यापारियों को 1992 में उस वक्त मौत की सज़ा दी गई थी जब उनपर खाद्यान्न के दामों में बढ़ोत्तरी करने का आरोप लगा था.

यह वो दौर था जब इराक़ अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का सामना कर रहा था और ऐसे में इन व्यापारियों ने खाद्यान्न के दाम बढ़ा दिए थे. इसके बाद तेज़ी से मुक़दमा चलाते हुए इन लोगों को मौत की सज़ा सुना दी गई थी.

अगर तारिक़ पर इस मामले में आरोप साबित होता है तो उन्हें सज़ा-ए-मौत भी सुनाई जा सकती है.

हालांकि तारिक़ के बेटे का कहना है कि उनके पिता पूरी तरह से निर्दोष हैं और जिस वक्त व्यापारियों की हत्या हुई, उस दौरान वो देश से बाहर किसी यात्रा पर थे.

तारिक़ के अलावा इस मामले में इराक़ के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी रह चुके कैमिकल अली को भी अभियुक्त बनाया गया है.

कैमिकल अली के ख़िलाफ़ और भी आरोप लगाए गए हैं. इनमें से कुछ मामलों में उन्हें सज़ा सुनाई जा चुकी है.

सद्दाम हुसैनसद्दाम हुसैन का सफ़र
सद्दाम हुसैन को फाँसी दे दी गई. उनके जीवन के अहम पड़ाव पर नज़र.
सद्दाम हुसैनएक अध्याय का अंत
सद्दाम को फाँसी के साथ ही इराक़ के इतिहास में एक अध्याय का अंत हो गया.
इससे जुड़ी ख़बरें
तारिक़ अज़ीज़ पर मुक़दमा चलेगा
24 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना
'केमिकल अली' की सज़ा-ए-मौत मंज़ूर
29 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>