BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 30 दिसंबर, 2007 को 10:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सद्दाम की बरसी पर इराक़ में सुरक्षा कड़ी
सद्दाम-फ़ाइल चित्र
सद्दाम हुसैन को 30 दिसंबर 2006 को फाँसी दे दी गई थी
इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को फाँसी लगाए जाने की पहली बरसी के मौके पर इराक़ में कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं.

माना जा रहा है कि सद्दाम हुसैन के समर्थक तिकरित शहर और उसके पास बनी सद्दाम की कब्र के पास जमा होंगे.

आंतरिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल करीम ने कहा, ऐसे लोग थे जो सद्दाम का समर्थन करते थे और उनमें से कई लोग आज भी हैं. लेकिन अगर हमें लगेगा कोई आपराधिक काम हो रहा है तो उसे विफल करने की हमने पूरी तैयारी कर रखी है.

150 शियाओं के क़त्ल के इलज़ाम में सद्दाम हुसैन को पिछले साल 30 दिसंबर को फाँसी लगा दी गई थी.

फाँसी

सद्दाम हुसैन को फाँसी दिए जाने के कई दृश्य मोबाइल फ़ोन पर क़ैद कर लिए गए थे और दुनिया भर के लोगों ने इसे देखा था.

इसमें दिखाया गया था कि फाँसी लगाए जाने से पहले कुछ लोग सद्दाम हुसैन को चिढ़ा रहे हैं. इसके चलते इराक़ सरकार की किरकिरी हुई थी.

बाद में अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को फाँसी दिए जाने के तरीके की आलोचना करनी पड़ी थी.

सु्न्नियों के नेता 69 वर्षीय सद्दाम हुसैन के मारे जाने के बाद से शियाओं के साथ संघर्ष और बढ़ गया है.

बीबीसी संवाददाता के मुताबिक इराक़ी अधिकारियों का मानना है कि सद्दाम हुसैन की हत्या के बाद उनके समर्थकों की ये उम्मीद ख़त्म हो गई कि वे कभी सत्ता में लौट सकेंगे. इससे सु्न्नी समुदाय के कई लोग संघर्ष का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में शामिल हो गए.

सद्दाम के शासनकाल के समय के कई सदस्यों को फाँसी सुनाई जा चुकी है जिसमें केमिकल अली के नाम से मशहूर अली हसन भी शामिल है.

सद्दाम हुसैनसद्दाम: बीबीसी टीवी पर
सद्दाम हुसैन को फाँसी दिए जाने पर बीबीसी टीवी की विशष कवरेज देखें.
सद्दाम हुसैनसद्दाम हुसैन पर विशेष
सद्दाम हुसैन को बग़दाद में फाँसी दिए जाने पर बीबीसी हिंदी की विशेष प्रस्तुति.
सद्दाम हुसैनसद्दाम को फाँसी: तस्वीरें
सद्दाम हुसैन के आख़िरी क्षणों की तस्वीरें.
इससे जुड़ी ख़बरें
फाँसी दिए जाने की व्यापक निंदा
16 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना
फाँसी की जाँच की माँग उठी
15 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना
ऐसा सद्दाम, जिसे आप नहीं जानते
01 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>