BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 11 मई, 2008 को 00:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सेना-शिया लड़ाकों के बीच संघर्षविराम
इराक़
इराक़ में शिया कट्टरपंथियों के ख़िलाफ़ सक्रिय अभियान चलाया जा रहा है
बग़दाद से मिल रही जानकारी के मुताबिक इराक़ सरकार शिया कट्टरपंथी नेता मुक्तदा अल सद्र के समर्थकों के साथ एक संघर्षविराम पर सहमत हो गई है.

माना जा रहा है कि यह समझौता रविवार से लागू हो सकेगा और अगर ऐसा होता है तो पिछले कई हफ़्तों से चल रहे संघर्ष को रोकने में मदद मिलेगी.

ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ सप्ताहों से इराक़ सरकार और शिया कट्टरपंथी लड़ाकों के बीच सशस्त्र संघर्ष जारी है जिसमें अबतक सैकड़ों लोगों की जानें जा चुकी हैं.

संघर्ष के दौरान मौतों के अधिकतर मामले राजधानी बग़दाद के पूर्वी हिस्से में स्थित सद्र शहर में सामने आए.

इराक़ की सेना और पुलिस शिया कट्टरपंथी नेता मुक्तदा अल सद्र के समर्थकों और मेहंदी सेना के लड़ाकों के साथ संघर्ष कर रही है.

इराक़ सरकार के इस अभियान में विदेशी सेनाओं के सैनिकों ने भी साथ दिया.

अभी तक ज़्यादा नुकसान शिया लड़ाकों को ही उठाना पड़ा है पर कहीं-कहीं आम लोग भी इस संघर्ष का निशाना बने हैं.

इस संघर्ष के दौरान सद्र शहर की ओर जाने वाले रास्ते विस्फोटकों से उड़ा दिए गए थे जिसकी वजह से पीने के पानी और दवाओं जैसी ज़रूरी चीज़ों की आपूर्ति ठप पड़ी थी.

मुहिम तेज़

इधर इराक़ी सेना ने बताया है कि उत्तरी हिस्से में स्थित मोसुल शहर में भी अल क़ायदा और उससे जुड़े संगठनों के ख़िलाफ़ एक बड़ा अभियान शुरू किया जा चुका है.

जानकारी मिली है कि इस इलाके में कई अल क़ायदा नेताओं के ख़िलाफ वारंट भी जारी कर दिए गए हैं. मोसुल में कर्फ़्यु घोषित कर दिया गया है.

दरअसल, मोसुल वो इलाक़ा है जिसके बारे में इराक़ सरकार का मानना है कि यह वो आख़िरी शहरी इलाका है जहाँ अल क़ायदा की पकड़ मज़बूत है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>