|
शिया नेता ने 'खुली लड़ाई' की चेतावनी दी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कट्टरपंथी इराक़ी शिया नेता और मेहदी सेना के प्रमुख मुक़्तदा अल सद्र ने चेतावनी दी है कि अगर उनके समर्थकों पर हमले बंद नहीं किए गए तो वे 'खुली लड़ाई' छेड़ देंगे. मुक़्तदा अल सद्र ने कहा कि वो बग़दाद की सरकार को आख़िरी चेतावनी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो सरकार से शांति की राह पर आगे बढ़ने की अपील करते हैं. उनका बयान ऐसे समय में आया है जब इराक़ी सुरक्षा बल अमरीकी और ब्रितानी सैनिकों की मदद से बग़दाद और उसके दक्षिण में मेहदी सेना के ख़िलाफ़ अभियान चला रहे हैं. पिछले साल अगस्त में मेहदी सेना ने संघर्षविराम की घोषणा करते हुए कहा था कि वे सरकारी दफ़्तरों और विदेशी सैनिकों पर हमले नहीं करेंगे. मुक़्तदा ने सद्दाम हुसैन के पतन का ज़िक्र करते हुए कहा, "या तो सरकार को सदबुद्धि आए और शांति के रास्ते पर चले या उसका हश्र वही होगा जो पिछली सरकार का हुआ था." उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार में कुछ चरमपंथी तत्व घुस गए हैं और उन्हें नहीं रोका गया तो संघर्ष होना तय है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि शिया नेता के नियंत्रण वाली सद्र सिटी में इराक़ी सेना धीरी-धीरे अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है. सद्र सिटी में शिया लड़ाकों और गठबंधन सेना के बीच रह-रह कर संघर्ष होता रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में विस्फोटों में 70 की मौत15 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना इराक़ मामले पर विपक्ष ने बुश को घेरा11 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना इराक़ः अमरीकी सैनिकों की तादाद में कटौती10 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना सद्र ने मेहदी आर्मी को वापस बुलाया30 मार्च, 2008 | पहला पन्ना इराक़ में हिंसा जारी, बग़दाद में कर्फ़्यू27 मार्च, 2008 | पहला पन्ना इराक़ के शिया इलाक़ों में हिंसा फैली26 मार्च, 2008 | पहला पन्ना शिया कट्टरपंथियों को 72 घंटे की मोहलत26 मार्च, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||