BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 11 अप्रैल, 2008 को 02:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ मामले पर विपक्ष ने बुश को घेरा
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश इराक़ में अमरीकी सैनिकों के काम से खुश हैं
अमरीका में विपक्षी डेमोक्रैटिक पार्टी ने राष्ट्रपति जॉर्ज बुश पर आरोप लगाया है कि वो राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए इराक़ के भविष्य पर कोई भी अहम फ़ैसला नहीं ले पा रहे हैं.

विपक्ष का कहना है कि राष्ट्रपति बुश इराक़ के बारे में कोई भी अहम फ़ैसला नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव तक टालना चाहते हैं.

डेमोक्रैटिक पार्टी ने बुश के उस बयान को गंभीरता से लिया है जिसमें उन्होंने जुलाई में इराक़ से सैनिकों की वापसी रोकने की बात कही है.

जॉर्ज बुश ने कहा था कि जुलाई में सैनिकों की वापसी रोक कर इराक़ की स्थिति की समीक्षा की जाएगी.

अमरीकी संसद के निचले सदन यानी हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव की अध्यक्ष और डेमोक्रैटिक पार्टी की नेता नैन्सी पेलोसी ने कहा है कि राष्ट्रपति को जनता को जवाब देना ही होगा.

सैनिकों की संख्या में कटौती

अमरीकी राष्ट्रपति बुश का कहना है कि इराक़ में मिली कामयाबी को ध्यान में रखते हुए अमरीका वहां अपनी फ़ौज में 31 जुलाई तक 25 प्रतिशत की कटौती कर देगा.

यानी वो सारे सैनिक जो पिछले साल एक नई नीति के तहत इराक़ भेजे गए थे, 31 जुलाई तक वापस लौट सकेंगे और इसके बाद वहाँ के हालात की समीक्षा होगी.

राष्ट्रपति बुश ने कहा है कि वो इराक में अमरीकी फ़ौज के कमांडर जनरल डेविड पेट्रयस और राजदूत रायन क्रॉकर की सलाह को मानते हुए ये ऐलान कर रहे हैं.

जनरल पेट्रयस ने इस कटौती के बाद 45 दिनों का और समय मांगा है, इस बात का आकलन करने के लिए कि वहां के हालात फौज में और कटौती की इजाज़त देते हैं या नहीं.

ग़ौरतलब है कि डेमोक्रैटिक पार्टी इराक़ से जल्दी से जल्दी सेना वापस बुलाने के पक्ष में हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इराक़: कुल 4000 अमरीकी सैनिक मरे
24 मार्च, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>