|
इराक़ मामले पर विपक्ष ने बुश को घेरा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में विपक्षी डेमोक्रैटिक पार्टी ने राष्ट्रपति जॉर्ज बुश पर आरोप लगाया है कि वो राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए इराक़ के भविष्य पर कोई भी अहम फ़ैसला नहीं ले पा रहे हैं. विपक्ष का कहना है कि राष्ट्रपति बुश इराक़ के बारे में कोई भी अहम फ़ैसला नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव तक टालना चाहते हैं. डेमोक्रैटिक पार्टी ने बुश के उस बयान को गंभीरता से लिया है जिसमें उन्होंने जुलाई में इराक़ से सैनिकों की वापसी रोकने की बात कही है. जॉर्ज बुश ने कहा था कि जुलाई में सैनिकों की वापसी रोक कर इराक़ की स्थिति की समीक्षा की जाएगी. अमरीकी संसद के निचले सदन यानी हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव की अध्यक्ष और डेमोक्रैटिक पार्टी की नेता नैन्सी पेलोसी ने कहा है कि राष्ट्रपति को जनता को जवाब देना ही होगा. सैनिकों की संख्या में कटौती अमरीकी राष्ट्रपति बुश का कहना है कि इराक़ में मिली कामयाबी को ध्यान में रखते हुए अमरीका वहां अपनी फ़ौज में 31 जुलाई तक 25 प्रतिशत की कटौती कर देगा. यानी वो सारे सैनिक जो पिछले साल एक नई नीति के तहत इराक़ भेजे गए थे, 31 जुलाई तक वापस लौट सकेंगे और इसके बाद वहाँ के हालात की समीक्षा होगी. राष्ट्रपति बुश ने कहा है कि वो इराक में अमरीकी फ़ौज के कमांडर जनरल डेविड पेट्रयस और राजदूत रायन क्रॉकर की सलाह को मानते हुए ये ऐलान कर रहे हैं. जनरल पेट्रयस ने इस कटौती के बाद 45 दिनों का और समय मांगा है, इस बात का आकलन करने के लिए कि वहां के हालात फौज में और कटौती की इजाज़त देते हैं या नहीं. ग़ौरतलब है कि डेमोक्रैटिक पार्टी इराक़ से जल्दी से जल्दी सेना वापस बुलाने के पक्ष में हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ः अमरीकी सैनिकों की तादाद में कटौती10 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना ओबामा-हिलेरी सेना हटाने के पक्ष में09 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना 'इराक़ से सैनिकों की वापसी रोकी जाए'08 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना इराक़: कुल 4000 अमरीकी सैनिक मरे24 मार्च, 2008 | पहला पन्ना 'ग्रीन ज़ोन पर हमले में ईरान का हाथ'24 मार्च, 2008 | पहला पन्ना 'अरब नागरिक अल क़ायदा के ख़िलाफ़'19 मार्च, 2008 | पहला पन्ना इराक़ में जर्जर नागरिक सुविधाएँ17 मार्च, 2008 | पहला पन्ना मध्यपूर्व में अमरीकी कमांडर का इस्तीफ़ा12 मार्च, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||