|
'इराक़ से सैनिकों की वापसी रोकी जाए' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अमरीका के सबसे वरिष्ठ सैनिक अधिकारी जनरल डेविड पेत्रोस ने कहा है कि इराक़ से अमरीकी सैनिकों की वापसी रोकी जाए. जनरल पेत्रोस का कहना है कि अगर सैनिकों की वापसी जारी रही तो किए-कराए काम पर पानी फिर जाएगा. जनरल पेत्रोस ने सुरक्षा की स्थिति में बेहतरी की प्रशंसा की लेकिन उन्होंने कहा कि सब जगह स्थिति एक जैसी नहीं है, उन्होंने कहा कि गर्मियों में सैनिकों की तादाद की समीक्षा की जानी चाहिए. उन्होंने इराक़ में 'विध्वंसक भूमिका' निभाने के लिए ईरान की आलोचना की. उन्होंने ये बातें इराक़ पर अपनी प्रगति रिपोर्ट में कही हैं जो कि संसद के सामने पेश की गई है. इस रिपोर्ट को इराक़ में अमरीका के राजदूत रायन क्रॉकर और जनरल पेत्रोस ने मिलकर तैयार किया है. जनरल पेत्रोस ने संसद की सुरक्षा मामलों की समिति के सामने कहा कि इराक़ में स्थिति में पिछले साल के मुक़ाबले बहुत सुधार आया है लेकिन स्थिति अब भी "बहुत जटिल और चुनौतीपूर्ण है." उन्होंने कहा कि अगर सैनिकों को हटाया गया तो अल क़ायदा और दूसरे चरमपंथी गुट दोबारा अपनी सक्रियता बढ़ा सकते हैं. राजदूत क्रॉकर ने कहा, "जितनी उपलब्धि हासिल हुई है वह ठोस है लेकिन वह हाथ से जा भी सकती है. बहुत सारी चुनौतियाँ सामने हैं, प्रगति सब जगह एक जैसी नहीं है, कई स्थानों पर हताशाजनक है लेकिन प्रगति हुई ज़रूर है." अमरीकी संसदीय समिति के सामने रिपब्लिकन सांसद जॉन मेकेन ने कहा कि इराक़ में सफलता की संभावना है लेकिन सैनिकों की वापसी से स्थिति बिगड़ सकती है और अमरीका को दोबारा से एक महँगी लड़ाई शुरू करनी पड़ सकती है. उन्होंने कहा, "अगर हम गैर ज़िम्मेदार तरीक़े से वहाँ से बाहर निकल आए तो हमारे साझीदार, अरब देश, संयुक्त राष्ट्र और इराक़ी जनता के ऊपर बहुत दबाव बढ़ जाएगा." अमरीका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में इराक़ से सैनिकों की वापसी एक बड़ा मुद्दा बनता दिख रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें मध्यपूर्व में अमरीकी कमांडर का इस्तीफ़ा12 मार्च, 2008 | पहला पन्ना ईरान प्रतिबंधों से नहीं डरता: अहमदीनेजाद23 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना अफ़ग़ानिस्तान में संकट नहीं: नैटो08 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना 'अफ़ग़ानिस्तान के कारण नैटो पर ख़तरा'07 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना 'नाकामी के गंभीर नतीजे हो सकते हैं'07 फ़रवरी, 2008 | पहला पन्ना 'ईरान के ख़तरे से जल्द निबटना होगा'13 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना ईरान को अमरीका की चेतावनी07 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना 'इराक़ में नए अमरीकी लक्ष्य की ज़रुरत'30 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||