|
ईरान को अमरीका की चेतावनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस ने ईरान को चेतावनी दी है कि खाड़ी में अमरीकी युद्धपोतों की ओर ईरान के नौसेना की गतिविधियों के गंभीर परिणाम हो सकते थे. यह घटना पिछले सप्ताहांत की है. हालांकि ईरान ने हॉर्मूज़ जल डमरु मध्य की इस घटना को बहुत तवज्जो नहीं दी है. अमरीकी सैन्य मुख्यालय पेंटागन का कहना है कि पाँच ईरानी स्पीड बोट तीन अमरीकी युद्ध पोतों के क़रीब पहुँच गए थे और उन्होंने युद्धपोतों को उड़ा देने की धमकी भी दी थी. अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि अमरीकी युद्धपोत गोलीबारी शुरु ही करने जा रहे थे कि ईरानी नौकाएँ पीछे हट गईं. पेंटागन के प्रवक्ता का कहना है कि ईरान का बर्ताव को लापरवाही भरा और विद्गोही क़रार दिया है. जबकि व्हाइट हाउस ने इस घटना को उकसाने वाला बताया है. लेकिन ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अली हुसैनी ने कहा है कि यह एक साधारण घटना थी और ऐसा होर्मूज़ जल डमरू मध्य में अक्सर होता रहता है. उनका कहना था कि जब दोनों पक्षों ने एक दूसरे की पहचान कर ली, उसके बाद ही बात ख़त्म हो गई थी. उनका कहना है कि ईरानी नौकाओं ने पहले अमरीकी युद्धपोतों को पहचाना नहीं था. उधर ईरानी मीडिया ने भी कहा है कि इस घटना पर अमरीका ने इस घटना को बढ़ाचढ़ाकर पेश किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'नए प्रतिबंध लगाने पर सवाल'05 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना 'अमरीका ने ईरान का ख़तरा ज्यादा आंका'03 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना ईरान ने 'डिज़ाइन' की प्रति आईएईए को दी14 नवंबर, 2007 | पहला पन्ना प्रतिबंधों पर ईरान की तीखी प्रतिक्रिया26 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना ईरान के ख़िलाफ़ नए आर्थिक प्रतिबंध25 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना 'अमरीका हमला करने की स्थिति में नहीं'04 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||