|
'अमरीका हमला करने की स्थिति में नहीं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान के विदेश मंत्री मनुचेहर मोत्तकी ने कहा है इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान के हालात के मद्देनज़र अमरीका उनके देश पर हमला करने की स्थिति में नहीं है. मोत्तकी का कहना था कि अमरीकी सेना इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में उलझी हुई है, इसलिए ईरान पर हमला करना अभी उसके लिए संभव ही नहीं है. मोत्तकी न्यू यॉर्कर पत्रिका में छपे एक रिपोर्ट के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान से निपटने के लिए अमरीका अपनी योजनाओं में फेरबदल कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक ईरान में रिवोल्यूशनरी गार्ड के प्रशिक्षण केंद्रों पर क्रूज़ मिसाइलों से हमले की योजना को पेंटागन में पसंद किया जा रहा है. दूसरी ओर मोत्तकी का कहना था, "अगर अमरीका हमला करने का फ़ैसला करता है तो इसके क्या नतीज़े होंगे, उसे पता है." अमरीका ने ज़ोर देकर कहा है कि उसने ईरान पर हमले की कोई योजना तैयार नहीं की है. मोत्तकी के इस बयान के कुछ दिनों पहले ही ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने किसी भी ऐसे देश को ख़बरदार रहने की कड़ी चेतावनी दी थी जो उनके देश पर हमला करने पर विचार कर रहा हो. राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने कहा था कि ईरान की सेनाएँ आत्मरक्षा के लिए हैं लेकिन अगर कोई देश ने ईरान पर हमला करने की जुर्रत की तो उसे पछतावे के सिवाय कुछ नहीं मिलेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें अहमदीनेजाद की कड़ी चेतावनी22 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना फ्रांसीसी बयान पर नाराज़ ईरान17 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'ईरान के साथ युद्ध के लिए तैयार रहें'16 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना 'परमाणु कार्यक्रम से जुड़ा अहम लक्ष्य पूरा'02 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना करबला में धमाका, पाँच लोगों की मौत09 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में 'अल क़ायदा चरमपंथी' मारे गए08 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना बुश ने कहा कि इराक़ नीति बदलेगी07 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||