|
'ईरान के साथ युद्ध के लिए तैयार रहें' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़्राँस के विदेश मंत्री बर्नार्ड कुशनेर ने कहा है कि दुनिया को ईरान के साथ संभावित युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए. लेकिन साथ ही कुशनेर ने कहा कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर जारी विवाद को सुलझाने के लिए वो अब भी बातचीत को ही सबसे बेहतर ज़रिया मानते हैं. उन्होंने जानकारी दी कि कई बड़ी फ़्रांसीसी कंपनियों को कहा गया है कि वे ईरान में कोई भी नया काम शुरू न करें. कुशनेर ने यूरोपीय संघ से ईरान पर इस तरह के प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंधों से भी अधिक कठोर हों. फ़्रांसीसी विदेश मंत्री का कहना था कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी दुनिया के लिए ख़तरा बन सकता है. हालाँकि ईरान सरकार कहती रही है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है. फ़्रांसीसी विदेश मंत्री ने कहा कि युद्ध आख़िरी उपाय है लेकिन पश्चिमी देशों को इसके लिए तैयार रहना चाहिए. जानकार कहते हैं कि जो फ़्राँस इराक़ युद्ध के समय अमरीका का घोर विरोधी था वो अब ईरान के परमाणु कार्यक्रम के मुद्दे पर क़दम से क़दम मिलाकर चलता नज़र आ रहा है. पेरिस स्थित पत्रकार वैजू नरावने का कहना है कि निकोलाई सारक़ोज़ी के राष्ट्रपति बनने के बाद ईरान के मामले पर फ़्रांसीसी नीतियाँ अमरीका के नज़दीक आई है. वो कहती हैं कि इस समय फ़्रंसीसी विदेश मंत्री के कड़े बयान को अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की शुरू होने वाली बैठक से भी जोड़ा जा सकता है. इस बैठक में ईरान पर परमाणु कार्यक्रम बंद करने का दबाव बढ़ाया जा सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'परमाणु कार्यक्रम से जुड़ा अहम लक्ष्य पूरा'02 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना चरमपंथी घोषित हो सकते हैं ईरानी गार्ड16 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना ईरान-अमरीका के बीच तीसरे दौर की चर्चा05 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना वार्ता के बाद फिर आरोपों का दौर24 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ में हिज़्बुल्ला का उपयोग हो रहा है'02 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना ईरान में ईंधन राशनिंग के बाद हिंसा27 जून, 2007 | पहला पन्ना शरणार्थियों की मुश्किलें बढ़ी हैं20 जून, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||