|
ईरान-अमरीका के बीच तीसरे दौर की चर्चा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ईरान और अमरीका सोमवार को तीसरे दौर की चर्चा करेंगे. इस बैठक में इराक़ के लिए एक त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति के गठन पर चर्चा होने की संभावना है. ईरानी टेलीविज़न ने इराक़ में ईरान के राजदूत हसन काज़मी क़ोमी के हवाले से कहा है कि यह बैठक बग़दाद में होगी. इस बैठक में इराक़ भी शामिल होगा. मई में ईरान और अमरीका के बीच 27 सालों के कूटनीतिक खींचतान के बाद पहली बार बात हुई थी और इसके बाद पिछले महीने दूसरे दौर की बात हुई थी. इस बीच ईरान और अमरीका के बीच आपसी मतभेद बरक़रार हैं. अमरीका का आरोप है कि इराक़ के शिया चरमपंथियों को ईरान बढ़ावा दे रहा है. जबकि इराक़ पर अमरीकी नीति से असहमत ईरान चाहता है कि अमरीकी फ़ौजें जल्दी से जल्दी इराक़ छोड़ दें. ईरान और अमरीका एक बार फिर दोनों के बीच तनाव के मुद्दों को दरकिनार करके सोमवार की इस बैठक में भाग लेंगे. उनका ध्यान उस मुद्दे पर होगा जिसे लेकर दोनों के बीच सहमति बन चुकी है और वो है इराक़ की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक त्रिपक्षीय समिति का गठन. सोमवार की बैठक में इराक़ के प्रतिनिधि की मौजूदगी में समिति के एजेंडे पर भी बात होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ पर फिर ईरान-अमरीका वार्ता24 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना वार्ता के बाद फिर आरोपों का दौर24 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ में हिज़्बुल्ला का उपयोग हो रहा है'02 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना अमरीका-ईरान बातचीत 'सकारात्मक'28 मई, 2007 | पहला पन्ना इराक़ को लेकर ईरान-अमरीका वार्ता27 मई, 2007 | पहला पन्ना इराक़ ने लगाई मदद की गुहार03 मई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||